नीलेश भानपुरिया, झाबुआ। मध्य प्रदेश के झाबुआ में स्थित मेघनगर फार्मा कंपनी में भीषण आग लग गई। घटना आज रविवार को हुई। जिसकी जानकारी मिलते ही दमकल की टीम पहुंची और बुझाने में जुट गई। 

प्यार के जाल में फंसाकर गार्ड ने किया रेप: शादी का झांसा देकर महिला सहकर्मी से कई बार बनाए संबंध, शादी का दबाव बनाने पर किया इंकार 

दरअसल, इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित जिस कंपनी में आग लगी है,  वहां कुछ समय पहले 168 करोड़ की एमडी ड्रग्स बरामद की गई थी। जिसके बाद कंपनी को सील कर आरोपियों को जेल भेजा गया था। आज जब उस केमिकल फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली तो अफसरों में हड़कंप मच गया। 

शहडोल में खाद के लिए उमड़ा सैलाब: कहीं बारिश में भीगते दिखे किसान, कहीं 12 घंटे तक करना पड़ रहा इंतजार

आग लगने की सूचना मिलते ही नगर परिषद के कर्मचारियों के साथ तहसीलदार, सीएमओ और पुलिस की टीम मौके पर पहुंचे और आग बुझाने की कार्रवाई में जुट गए। आग कैसी लगी, इसकी जानकारी अब तक सामने नहीं आई है। आशंका है कि ड्रग्स के सबूत मिटाने की कोशिश में घटना को अंजाम दिया गया हो। फिलहाल इस मामले की जांच जारी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H