निलेश भानपुरिया, झाबुआ। Madhya Pradesh के झाबुआ से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां मध्यप्रदेश और गुजरात के बॉर्डर पर वाहन चेकिंग के दौरान सवा करोड़ से अधिक रुपए और 22 किलो ग्राम चांदी बरामद किया गया है। पुलिस और एसएसटी की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की है।

लोकसभा चुनाव में अवैध मादक पदार्थ के साथ नगदी और आभूषण के अवैध परिवहन को रोकने के लिए झाबुआ पुलिस मुस्तैद नजर आ रही है। इसी कड़ी में शुक्रवार रात करीब 1 बजे इंदौर से राजकोट जाने वाली राहुल ट्रेवल्स की बस को पुलिस विभाग एफएसटी और एसएसटी टीम ने पिटोल चेक पोस्ट पर चेंकिग की। इस दौरान बस की डिक्की में लावारिस तरीके से रुपयों से भरा थैला और चांदी मिली।

एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत: सेना की बस और कार में भिड़ंत, 20 से अधिक SF जवान घायल

जिसमे 1 करोड़ 28 लाख नगद और 22 किलो 365 ग्राम चांदी जब्त की यह कार्रवाई करीब 3 घंटे तक चली। इतनी बड़ी रकम और चांदी का कोई भी मालिक नहीं मिला। वहीं बस ड्राइवर को भी इसके बारे में कोई जानकारी नहीं थी। यह एक बड़ा सवाल है, रोजाना लाखों करोड़ों रुपया हवाला के जरिए या दो नंबर के इस प्रकार बसों में भेजा जाता है। चांदी और नगदी को जिला ट्रेजरी में अधिकारियों की सुरक्षा में जमा किया गया है। फिलहाल पुलिस छानबीन में जुटी हुई है।

लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई: ASI को 1 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा, इस काम के बदले मांगे थे पैसे

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H