निलेश भानपुरिया, झाबुआ। मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले से एक सनसनीखेज और संवेदनशील मामला सामने आया है। जहां एक कांस्टेबल पर पड़ोस में रहने वाली 7 साल की बालिका से दरिंदगी की कोशिश का आरोप लगा है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी कांस्टेबल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

झाबुआ में पुलिस विभाग में पदस्थ कांस्टेबल मंगलेश पाटीदार पर गंभीर आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि कांस्टेबल ने अपने ही पड़ोस में रहने वाली 7 वर्षीय बालिका के साथ दरिंदगी करने की कोशिश की। घटना के बाद बालिका के परिजनों ने तत्काल कोतवाली थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी कांस्टेबल को गिरफ्तार कर लिया।

ये भी पढ़ें: रतलाम में पुलिस टीम पर हमला: आरक्षक के हाथ-पैर में आई चोट, भाजपा पार्षद गिरफ्तार; दो कथित पत्रकार फरार

घटना के सामने आने के बाद क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है। लोगों का कहना है कि जिस व्यक्ति पर कानून व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी होती है, उसके द्वारा इस तरह का कृत्य किया जाना बेहद गंभीर विषय है। फिलहाल आरोपी को राउंड अप कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H