निलेश भानपुरिया, झाबुआ। मध्य प्रदेश के झाबुआ में डीएसपी ने आम आदमी पार्टी (AAP) के जिला अध्यक्ष से पूछा कि आधार सेंटर क्यों गए थे ? इस पर आप के जिलाध्यक्ष ने कहा कि नाचने गए थे। डीएसपी और आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष के बीच तीखी बहस हुई। आइए जानते है आखिर पूरा मामला क्या है…

आधार सेंटर में वसूली

दरअसल, 2 दिन पूर्व कल्याणपुरा के एक आधार सेंटर पर नए आधार के नाम पर राशि मांगने की शिकायत मिलने पर आप पार्टी के जिलाध्यक्ष कमलेश सिंगार सेंटर पहुंचे। जहां सेंटर के मालिक और उसके साथियों ने दबंगई दिखाते हुए उनको और अन्य कार्यकर्ताओं को कमरे में बंद कर उनके मोबाइल छीन लिए। साथ ही मारपीट करते हुए उनके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग कर जान से मारने की धमकी दी।

ये भी पढ़ें: MP कांग्रेस में विरोध के स्वर: सतना जिला कमेटी सचिव का इस्तीफा, बुरहानपुर में हेमंत ने दिया रिजाइन, मुरैना-देपालपुर में फूंका पुतला, विरोध के बीच संगठन ने जारी की चेतावनी

इसे लेकर कल्याणपुरा थाने में रिपोर्ट लिखाने गए, तब उलटा पुलिस ने प्रताड़ित कर रिपोर्ट लिखने से इनकार कर दिया। इस घटना के विरोध में आज सभी आदिवासी संगठन थाने पहुंचे। जहां पर उन्होंने एट्रोसिटी एक्ट के तहत दोषियों पर कार्रवाई की मांग की।

DSP और जिला अध्यक्ष के बीच बहस

डीएसपी कमलेश शर्मा ने आप जिला अध्यक्ष से पूछा कि आधार सेंटर क्यों गए थे ? इस पर AAP जिला अध्यक्ष ने कहा कि मैं वहां नाचने गया था। वहीं DSP ने तीन दिन में जांचकर कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद सभी कार्यकर्ता पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे। जहां अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पी एस महोबिया को घटनाक्रम की जानकारी दी और कल्याणपुरा थाना प्रभारी को तत्काल हटाने की मांग की।

ये भी पढ़ें: Lokayukta की बड़ी कार्रवाई: अनुसूचित जाति विकास के अधिकारी को 1 लाख की रिश्वत लेते दबोचा, जांच को दबा कर रखने के एवज में मांगी थी 5 लाख की घूस

कमलेश सिंगार ने आरोप ने लगाए गंभीर आरोप

इस मामले में कमलेश सिंगार ने आरोप लगाते हुए कहा कि वर्तमान में आदिवासियों की रिपोर्ट दर्ज करने में आनाकानी की जाती है, जबकि सामान्य वर्ग के लोगों की रिपोर्ट तत्काल प्रभाव से दर्ज कर ली जाती है। आदिवासी जिला होने के बावजूद भी आदिवासियों के ऊपर यह अत्याचार प्रशासन की नाकामी को दर्शाता है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H