नीलेश भानपुरिया, झाबुआ। मध्य प्रदेश के झाबुआ में स्टीर डॉग हत्या मामले में लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) की खबर का बड़ा असर हुआ है। थांदला नगर परिषद सीएमओ राजकुमार ठाकुर को निलंबित कर दिया गया है। स्वान को लकड़ी डंडों से मौत के घाट उतारने वाले तीन सफाईकर्मी पर पशु क्रूरता अधिनियम 429 के तहत मामला दर्ज किया है। खबर प्रकाशित करने के बाद शासन-प्रशासन ने यह कार्रवाई की है। वहीं डॉग की मौत का फरमान जारी करने वाली बीजेपी महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष व पार्षद से पूछताछ जारी है।

दरअसल झाबुए के थांदला में भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष व पार्षद भूमिका आशीष सोनी मूक पशु पर क्रूरता का कारण बन गई थी। श्वान के हमले से आहत बीजेपी नेत्री और वार्ड पार्षद भूमिका के आदेश पर नगर पंचायत कर्मियों से लाठी से पीटकर दो श्वान को मौत के घाट उतार दिया। श्वान के हमले और कर्मचारियों के अमानवीय कृत्य का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

BJP महिला पार्षद ने करवाया कुत्ते का मर्डर! भौंकने पर बाइक से गिरी तो जारी करवा दिया मौत का फरमान, स्ट्रीट डॉग लवर ने की कार्रवाई की मांग

जानकारी के मुताबिक पार्षद भूमिका सोनी अपने किशोर बेटे (15-16 वर्ष) के साथ बाइक पर जा रही थी। इसी दौरान दो कुत्तों ने उन पर भौंक दिया जिसकी वजह से उनका बेटा गाड़ी से नियंत्रण खो बैठा और मां और बेटा दोनों जमीन पर गिर गए, लेकिन सौभाग्य से उन्हें गंभीर चोटें नहीं आई।

इस घटना से अपमानित महसूस करते हुए पार्षद ने थांदला नगर परिषद से कुत्ते को मारने का आदेश दिया। नगर परिषद के अप्रशिक्षित और निर्दयी कर्मियों ने पार्षद के आदेश का पालन किया और तुरंत कुत्ते को मार डाला। दुखद रूप से एक फीमेल डॉग गर्भवती थी और स्थानीय समुदाय द्वारा नियमित रूप से भोजन, दूध और बिस्किट खिलाए जा रहे थे। उसके पागल या आक्रामक होने का कोई संकेत नहीं था। इसके बावजूद, नगर प्रशासन के कर्मचारियों ने उसे बेरहमी से मार डाला।

ब्लू फिल्म बना ले मेरी..: नशे में धुत युवती ने किया हंगामा, पुलिस भी रह गई हैरान, VIDEO वायरल

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m