नई दिल्ली। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर रेप का आरोप लगा है. एक मॉडल का आरोप है कि हेमंत सोरेन ने उसके साथ दुष्कर्म किया है. मामले में आवाज उठाने पर उसे और उसके परिवार को चुप रहने की धमकी दी. इस पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने संज्ञान लेते हुए महाराष्ट्र के डीजीपी को पत्र लिखा है और मामले की विस्तृत कार्रवाई की मांग की है.

राष्ट्रीय महिला आयोग के अनुसार मॉडल ने आरोप लगाया है कि 2013 में हेमंत सोरेन और सुरेश नागरे नाम के व्यक्ति ने न सिर्फ उसका रेप किया गया, बल्कि उसे और उसके परिवार को लगातार धमकियां भी दी. मॉडल से कहा गया कि अगर उसने रेप की घटना सार्वजनिक की तो परिणाम भुगतने होंगे.

महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने इस संबंध में महाराष्‍ट्र के पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखा है और जानना चाहा कि सात साल पहले दर्ज इस केस में क्‍या कार्रवाई हुई है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक पत्र में कथित रेप पीड़‍िता ने बीते सात साल की उन घटनाओं का ब्‍यौरा दिया है, जिससे उसे गुजरना पड़ा.

बता दें कि दुष्कर्म का मामला सोशल मीडिया पर भी ट्रेंड हुआ है. ‘जस्टिस फॉर आएशा’ के जरिए मुहिम चलाई जा रही है. लोगों ने मुंबई पुलिस से आएशा को सुरक्षा देने की गुहार लगाई है. #justiceforayesha बुधवार को भारत के टॉप ट्रेंड में शामिल हो गया था. इसी हैश टैग के तहत लेटर भी शेयर किया जा रहा है.