Jhansi Medical College Fire Tragedy. झांसी मेडिकल कॉलेज के पोस्टमार्ट हाउस में 10 मृतक नवजात शिशुओं के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के आलाधिकारी मौके पर मौजूद हैं. पोस्टमार्टम के बाद मासूमों के शवों को परिजनों को सौंप दिया जाएगा.
इधर आगजनी में गंभीर रुप से झुलसे 7 बच्चों का निजी अस्पताल में इलाज जारी है. कुल घायल बच्चों में 10 बच्चों की हालत नाजुक बताई जा रही है. वहीं 6 बच्चों के मां-बाप की अब तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. बच्चों की जानकारी के संबंध में झांसी मेडिकल कॉलेज ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. 6389831357 पर कॉल कर बच्चों की जानकारी ली जा सकती है.
जांच के लिए डॉक्टरों का पैनल गठित
बता दें कि इस हादसे को लेकर प्रशासन ने जांच के लिए 6 डॉक्टरों का विशेष पैनल गठित किया है. इन शिशुओं के पोस्टमार्टम के लिए पोस्टमार्टम हाउस के बाहर एसपी सिटी के नेतृत्व में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. माना जा रहा है कि इस घटना के बाद चीफ मेडिकल सुपरिंटेंडेंट सचिन महोर पर गाज गिर सकती है.
सीएम ने मांगी जांच रिपोर्ट
हादसे की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक और प्रमुख सचिव झांसी मेडिकल कॉलेज पहुंच थे. वहीं सीएम ने झांसी कमिश्नर और DIG को हादसे की जांच करने के आदेश देते हुए 12 घंटे में रिपोर्ट सौंपने को कहा है. इधर अग्निकांड को लेकर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने ‘मृतक बच्चों के परिजनों को 5-5 लाख की आर्थिक सहायता के साथ गंभीर घायलों को 50-50 हजार की आर्थिक मदद देने की घोषणा की.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें