झांसी. मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हुए अग्निकांड मामले में प्राचार्य समेत चार लोगों पर गाज गिरी है. इस प्रकरण में चार सदस्यीय कमेटी की जांच रिपोर्ट के आधार पर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. नरेंद्र सिंह सेंगर को पद से हटा दिया गया है. उन्हें चिकित्सा शिक्षा विभाग के महानिदेशालय से संबद्ध किया गया है.

इसके अलावा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सचिन माहुर को आरोप पत्र दिया गया है. वहीं कॉलेज के अवर अभियन्ता (विद्युत) संजीत कुमार, एनआईसीयू वार्ड की नर्सिंग सिस्टर इंचार्ज संध्या राय और मेडिकल कॉलेज की प्रमुख अधीक्षक डॉ. सुनीता राठौर को तत्काल निलंबित करते हुए आरोप पत्र दिया गया है.

इसे भी पढ़ें : मजाक चल रहा है क्या… पहले मुख्य सचिव ने संविदा सफाई कर्मियों को हटाने का दिया आदेश, अब विशेष सचिव नगर विकास ने तय किया वेतन, करना क्या चाहता UP का ‘नकारा सिस्टम’?

चूना डालने वाले भी बरखास्त

बता दें कि बीते 16 नवंबर को झांसी के मेडिकल कॉलेज में हुए हादसे के बाद लगातार कार्रवाई की जा रही है. बीते 21 नवंबर को भी डिप्टी सीएम के आगमन के पहले चूना डालने वाले दो कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया गया था. दरअसल, झांसी मेडिकल कॉलेज के नीकू वार्ड में 16 नवंबर की रात आग लगने का मामला सामने आया था. इस भीषण हादसे में 10 से ज्यादा नवजातों की जान चली गई थी. हालांकि अब ये आंकड़ा बढ़कर 15 हो गया है. 16 नवंबर को घटना की जानकारी मिलते ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने उप मुख्यमंत्री और प्रदेश स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक को झांसी रवाना किया था. इधर उनके आने से पहले अस्पताल की सड़क पर चूने से मार्किंग की जा रही थी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.