Jhansi Medical College Fire Tragedy : उत्तर प्रदेश के झांसी में महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार रात भीषण आग लगने से 10 नवजात की मौत हो गई. इसी बीच घटना पर भोजपुरी लोक गायिका नेहा सिंह राठौर की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने हादसे पर जमकर नाराजगी जाहिर की है.
दरअसल, नेहा सिंह राठौर ने झांसी मेडिकल कॉलेज हादसे को लेकर X पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में परिजन अपने बच्चों के लिए रोते-बिलखते और तड़पते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, ”झाँसी मेडिकल कॉलेज में दस नवजात बच्चे जिंदा जल गये. क्या लिखूं इस पर..! भक्क! गला फाड़-फाड़ के चिल्लाती रहती हूं कि स्वास्थ्य-सेवाएं सुधारों…और बदले में गालियां दी जाती हैं. हिंदू बचाने आये हैं ये! नीच कहीं के!”
झांसी मेडिकल कॉलेज के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक सचिन माहोर ने बताया, “शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी, उस समय 49 बच्चे वहां दाखिल थे. 39 बच्चों को रेस्क्यू कर लिया गया। सभी बच्चों की हालत स्थिर है. घटना में 10 बच्चों की मौत हुई है, जिनमें से 3 बच्चों की पहचान अभी नहीं हो पाई है.” हादसे पर सीएम योगी समेत पीएम मोदी ने भी दुख जताया है. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक मौके पर पहुंच गए हैं. सीएम योगी ने 12 घंटे में रिपोर्ट मांगी है. जिम्मेदारों को बख्शा नहीं जाएगा.
Jhansi Medical College Fire: 50 से 55 बच्चे भर्ती थे
गौरतलब है कि झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के एनआईसीयू (NICU) में गंभीर रूप से बीमार बच्चे भर्ती थे. शुक्रवार देर रात करीब साढे दस बजे अचानक एनआईसीयू (शिशु वार्ड) में आग लग गई. मेडिकल कॉलेज के कर्मचारियों का कहना है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी है. आग लगते ही एनआईसीयू के सभी बच्चों को बाहर निकाला जाने लगा. हालांकि, अग्निकांड में 10 बच्चों की मौत की पुष्टि की गई है. करीब 37 बच्चों को बाहर निकाल लिया गया था. बताया गया कि हादसे के समय वार्ड में 50 से 55 बच्चे भर्ती थे.
इसे भी पढ़ें: झांसी अग्निकांड पर राष्ट्रपति ने प्रकट की संवेदनाएं, कहा- शिशुओं की मृत्यु का समाचार अत्यंत हृदय विदारक
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें