झांसी. कोतवाली थाना क्षेत्र के गोला कुआं इलाके में आत्महत्या की हैरान करने वाली वजह सामने आई है. मासिक धर्म (पीरियड्स) के कारण व्रत नहीं रख पाने से महिला ने जहर खा लिया. नवरात्र में व्रत और पूजा नहीं कर पाने से महिला ने ये कदम उठाया. इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई. वजह जानकर महिला के परिजन भी हैरान हैं. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.

जानकारी के मुताबिक प्रियंशा नाम की महिला नवरात्रि को लेकर बेहद उत्साहित थी. वो महीनों से इसकी तैयारी कर रही थी. लेकिन नवरात्रि के पहले दिन ही उसे पीरियड्स आ गए. इस कारण वह व्रत और पूजा नहीं कर सकी. इस बात से वह इतनी आहत हो गई कि उसने अपनी जान देने की ठान ली.

इसे भी पढ़ें : UP Board Result 2025 : यूपी बोर्ड रिजल्ट पर बड़ा अपडेट, समय से पहले पूरी हुई कॉपियों की चेकिंग, इस दिन हो सकती है परिणामों की घोषणा

अस्पताल से हो गई थी छुट्टी

महिला को समझाने की बहुत कोशिश की गई, लेकिन अगले ही दिन जब उनका पति दुकान गया, तभी महिला ने जहर खा लिया. जिसके बाद परिजनों ने उसे तत्काल झांसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. जहां हालत में सुधार हुआ और वह घर लौट आई. लेकिन घर पहुंचते ही उसकी तबीयत फिर बिगड़ गई. जिसके बाद उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई. इस पूरी घटना के बाद महिला के पति और परिवार का रो-रोकर बुरा हाल हैं. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.