झांसी के सदर थाना क्षेत्र के भगवंतपुरा में 38 वर्षीय ब्यूटीशियन मीनू प्रजापति का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला है. बताया जा रहा है कि, मीनू पति से तलाक लेकर अपने बॉयफ्रेंड इरफान के साथ लिव-इन में रह रही थी. इरफान पहले से शादीशुदा था और हाल ही में दूसरी शादी करने से दोनों के बीच विवाद बढ़ गया था. इस बीच परिवार ने आरोप लगाया कि, मीनू की हत्या इरफान ने की और शव को फांसी पर लटकाकर आत्महत्या का रूप दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और रिपोर्ट के आधार पर आगे कार्रवाई की बात कही है.
ऐसे हुई थी दोनों में दोस्ती
मृतका 38 वर्षीय मीनू प्रजापति गुमनावारा की रहने वाली थी। वह एक ब्यूटी पार्लर पर काम करती थी और अपनी एक सहेली के साथ पार्लर आती-जाती थी। सहेली का भाई इरफान भी पार्लर आता-जाता रहता था और यही पर मीनू की इरफान से दोस्ती हो गई। मीनू के परिवार के लोगों ने वर्ष 2012 में मीनू की शादी मध्य प्रदेश के मुरैना में कर दी, लेकिन शादी के लगभग 6 महीने बाद ही वह पति से झगड़ा कर मायके आ गई और पति से तलाक ले लिया। मीनू के पिता ने भगवंतपुरा में उसके लिए एक घर बनवा दिया था, जिसमें वह 10 साल से रह रही थी। इरफान भी मीनू के साथ इस घर में रहता था। लेकिन इरफान ने हाल ही में दूसरी शादी कर ली थी. इसी वजह से मीनू तनाव में थी और विवाद बढ़ गया था.
परिवार का आरोप– हत्या कर शव को लटकाया गया
जन्माष्टमी के दिन शनिवार शाम के समय मीनू की छोटी बहन पूजा उसके घर पहुंची। वहां मीनू फांसी के फंदे से लटकी थी। पूजा ने तुरंत घर पर फोन किया। घटना के बाद मीनू के परिजन, इरफान और मोहल्ले के लोग मौके पर जमा हो गए। आरोप है कि इरफान ने पुलिस में शिकायत करने से मना किया और बिना पोस्टमॉर्टम के शव का अंतिम संस्कार का दबाव बनाया। इसके बाद परिजनों ने पुलिस से शिकायत की। सदर बाजार थाना प्रभारी प्रकाश सिंह के मुताबिक, शव का पोस्टमॉर्टम करवाया गया है और मामले की जांच की जा रही है। मृतका के जीजा श्रीराम और भाई राकेश ने आरोप लगाया कि मीनू की हत्या की गई है. उनका कहना है कि शव के पैर जमीन को छू रहे थे और शरीर पर चोट के गहरे निशान थे.
पुलिस का बयान– पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद कार्रवाई
सदर बाजार थाना प्रभारी प्रकाश सिंह ने कहा कि मीनू और इरफान के बीच लंबे समय से संबंध थे और प्राथमिक जांच में आत्महत्या का मामला लग रहा है. सीओ सिटी लक्ष्मीकांत गौतम ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है और रिपोर्ट आने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई होगी.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक