रायपुर। मेहरा समाज महासंघ व झारिया समाज की युवा क्रांति के तत्वावधान में नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव में संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ बाबा साहब अम्बेडकर की 131 जयंती समारोह धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम के दौरान झारिया समाज के गणमान्य सदस्यों ने मध्यप्रदेश में समाज के अच्छी-खासी जनसंख्या होने के बाद भी लोकसभा-विधानसभा में प्रतिनिधित्व नहीं दिए जाने पर अफसोस जाहिर किया.

कार्यक्रम के दौरान अतिथि नरसिंहपुर विधायक जालम सिह पटेल ने बाबासाहेब अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए बाबा साहेब के आर्दशों को नरसिंहपुर के गांव-गांव तक पहुंचाने वाले झारिया समाज के युवा क्रांति समूह की प्रंशसा करने के साथ उसके नेता राधे लाल झारिया एवं झारिया समाज गणमान्य सदस्यों का स्वागत किया. कार्यक्रम का अलगे चरण में विशाल वाहन रैली का आयोजन किया गया, जिसमें नरसिंहपुर और मध्यप्रदेश के अन्य जिलों से आए झारिया समाज के नवयुवकों ने बढ़-चढ कर हिस्सा लिया. वाहन रैली के मार्ग में पीने के पानी के साथ मुख्य कार्यक्रम स्थल पर भंडारे की व्यवस्था की गई थी. कार्यक्रम में झारिया समाज के गणमान्य सदस्यों ने बाबा साहेब अम्बेडकर के जीवन संषर्घ और उनके समाज हित में किए गए कार्यों का उल्लेख किया.

इसे भी पढ़ें- CG BIG NEWS: एयरपोर्ट पर कांग्रेस नेता ने महंगाई को लेकर किया सवाल, तो भड़के पेट्रोलियम मंत्री, धमकी देते हुए VIDEO किया डिलीट- कांग्रेस नेता…

इस अवसर पर रायसेन जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष प्रभाकर मेहरा, जनपद सदस्य गोरेलाल झारिया, झारिया समाज की युवावाहिनी “युवा क्रांति समूह” के नेता राधेलाल झारिया, मानसिंह मेहरा, जनकलाल झारिया और अन्य ने इस बात पर अफसोस जताया कि मध्यप्रदेश में मेहरा जाति की जनसंख्या 35 लाख होने के बाद भी उनके समाज से कोई सांसद या विधायक जैसा जनप्रतिनिधि नहीं है, जबकि पांच-सात लाख की जनसंख्या वाले समाजों के सात-सात विधायक और दो-दो सांसद हैं. एक प्रकार से धनाडय वर्ग को लाभ पहुंचाने के लिये बीते 70 साल से संसाधनविहीन झारिया समाज के लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन किया जा रहा है. लोकतंत्र में अनुसूचित जाति वर्ग के एक बहुसंख्यक जाति मेहरा अधिकार नहीं मिलने से लोगों में भारी आकोश है.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें