Jharkhand Fire in Cracker Shop: इस वक्त की बड़ी खबर झारखंड से आई है। झारखंड के गढ़वा में पटाखा दुकान में भीषण आग (Garhwa Fire) लगने से तीन बच्चों समेत 5 की मौत हो गई है। पटाखे दुकान के बाहर रखे हुए थे। जब उसमें आग लगी तो दुकानदार और अन्य लोग घबराकर दुकान के अंदर चले गए। दम घुटने से सभी की जान चली गई। सीएम हेमंत सोरेने ने एक्स पर पोस्ट करके इस घटना पर दुख जताया है।

जानकारी के मुताबिक गढ़वा जिलांतर्गत रंका थाना के गोदरमाना बाजार में सोमवार को दिन के करीब 12 बजे पटाखा दुकान में आग लगने से उसमें झुलस कर दो बच्चे समेत पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, इस हादसे में तीन लोगों के घायल होने की जानकारी है।
पटाखा दुकान में आग लगने के बाद घायल लोगों को इलाज के सीमावर्ती राज्य छत्तीसगढ़ के रामानुजगंज में ले जाया गया है। घटना की जानकारी के बाद रंका पुलिस मौके पर पहुंच गई है। रामानुजगंज से पहुंचे दमकल और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया।
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने जताया दुख
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया एक्स के जरिए इस घटना पर शोक जताया और लिखा, “गढ़वा जिले के रंका प्रखंड में पटाखा दुकान में आग लगने से 5 लोगों की मृत्यु की दुःखद खबर मिली है। मरांग बुरु दिवंगत लोगों की आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे। जिला प्रशासन द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक