ASI Serious Allegations Against DGP and DIG: एक सहायक पुलिस उपनिरीक्षक (ASI) ने अपने ही अधिकारियों DGP अजय कुमार सिंह (DGP Ajay Kumar Singh), DIG और एसपी के खिलाफ ऐलान-ऐ-जंग का ऐलान किया है। यह खबर पढ़कर थोड़ा सा आपको अटपटा लग सकता है कि एक साधारण ASI कैसे प्रदेश के पुलिस महकमे के मुखिया DGP और DIG के खिलाफ लड़ सकता है। लेकिन ये खबर बिलकुल सच है।

कनाडा को अमेरिका में मिलाएंगे डोनाल्ड ट्रंप, जारी किया अमेरिका का नया मैप, लिखा- ‘स्टेट ऑफ USA’, मच गया तहलका

ये पूरा मामला झारखंड (Jharkhand) के सरायकेला-खरसावां (Seraikela Kharsawan) जिले का है। यहां पदस्थापित ASI शुभंकर कुमार (ASI Shubhankar Kumar) ने DGP और DIG के खिलाफ झारखंड हाईकोर्ट (Jharkhand High Court) में केस करने का फैसला लिया है। इसके लिए बकायद उन अधिकारियों से ही छुट्टी मांगी हैं, जिवके खिलाफ शिकायत करना है। इस मामले के सामने आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।

126 लोगों की मौत, हजारों मकान जमींदोज, हर ओर मलबा… तिब्बत में भूकंप से शहर मलबे में तब्दील, तबाही का ये मंजर देखकर कांप जाएगी रूह, आखिर क्या इशारा कर रहा ‘हिमालय’

शुभंकर कुमार आरआईटी थाना में पदस्थ हैं। शुभंकर ने वरिष्ठ अधिकारियों पर शोषण और मनमाने रवैये का आरोप लगाया है। ASI का आरोप है कि उसने जरूरी काम को लेकर छुट्टी मांगी थी, जिसे अप्रूव नहीं किया गया। इसेक लिए उसने अब अधिकारियों के खिलाफ कोर्ट केस करने का फैसला लिया है।

Voting Percentage: शाम 5 बजे के बाद कैसे बढ़ जाता है वोटिंग प्रतिशत? विपक्ष के आरोप का CEC राजीव कुमार ने दिया जवाब, आप भी समझें ऐसा क्यों होता है

बार-बार छुट्टी देने से इनकार

शुभंकर कुमार ने बताया कि मैंने कई मौकों पर अवकाश मांगा, जैसे बेटे के जन्मदिन, काली पूजा और भतीजी की शादी के लिए, लेकिन मुझे अनुमति नहीं दी गई। वरिष्ठ अधिकारियों ने बार-बार मेरे अवकाश को अस्वीकार किया। मुझे मुआवजा नहीं दिया गया। शुभंकर ने कहा कि वह न्यायालय में जाने का कदम उठाकर अपने अधिकार की लड़ाई लड़ रहे हैं। मैं सरकार से कुछ नहीं मांग रहा, बल्कि दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई चाहता हूं।

V Narayan: वी नारायणन बने ISRO के नये चेयरमैन,  एस सोमनाथ की लेंगे जगह, रॉकेट और स्पेसक्राफ्ट ऑपरेशन के हैं एक्सपर्ट

मानसिक तनाव में जाने का किया दावा

ASI शुभंकर कुमार ने अपने आवेदन में कहा है कि साल 2024 में उन्हें आकस्मिक अवकाश (CL) और क्षतिपूर्ति अवकाश (CPL) का एक भी दिन इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं दी गई। इसके चलते उनकी छुट्टियां व्यर्थ चली गईं। उन्होंने कई बार वरिष्ठ अधिकारियों को पत्र लिखा, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। अधिकारियों के इस रवैये के कारण वह मानसिक तनाव (डिप्रेशन) में चले गए हैं। शुभंकर ने अब तीन दिन की छुट्टी मांगी है ताकि वह रांची हाई कोर्ट में न्याय की गुहार लगा सकें। उन्होंने अपने आवेदन में अधिकारियों के वेतन से कटौती कर क्षतिपूर्ति देने की मांग की थी, लेकिन उस पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

‘बीजेपी ने मुझे फिर सीएम आवास से निकलवाया…,’ दिल्ली CM आतिशी का सनसनीखेज दावा, केंद्र पर लगा डाले कई आरोप

मामले की विस्तृत जांच होगीः एसडीपीओ

मामले में एसडीपीओ समीर कुमार सवैया ने कहा कि मामला उनके संज्ञान में है। यह जांच का विषय है और इसकी विस्तृत जांच होगी। इससे पहले ऐसा कोई मामला नहीं आया है।

Halala Video: ‘हलाला’ के लिए हैवान बना पति!, बेगम को घसीटते हुए लाकर जबरदस्ती मौलाना की बांहों में सुलाया, महिला छोड़ने की लगाती रही गुहार, वीडियो वायरल

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m