रायपुर। झारखंड विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार होगी और किससे सर पर ताज सजेगा ? इस सवाल से सस्पेंस अभी हटना बाकी है. सुबह 8 बजे से झारखंड के 81 सीटों के लिए मतगणना जारी है. सभी राजनीतिक पार्टियों के नेताओं के दिल की धड़कन तेज हो गई है. बीजेपी और कांग्रेस जेएमएम गठबंधन एक दूसरे को कड़ी टक्कर देते नजर आ रहे हैं. चालिए आपको झारखंड की रुझानों की ओर ले चलते हैं.

रूझानों की बात करें तो, पहली नजर में कांग्रेस को बहुमत मिलता दिख रहा है. टीवी चैनलों के आकड़ों को देखा जाए, तो कुछ चैनल कांग्रेस गंठबंधन को झारखंड में बहुमत दिखा रहे, तो कुछ चैनल अलग-अलग आकड़े के साथ कड़ा मुकाबला दिखा रहे हैं. हालांकि शुरुआती रुझान में कांग्रेस तेजी से आगे बढ़ रही थी, लेकिन बाद में बीजेपी भी काफी आगे बढ़ती दिखी.

81 विधानसभा सीटों के लिए रुझान में,  बीजेपी 31 सीटों पर, तो झारखंड मुक्ती मोर्चा, कांग्रेस और जेएमएम गठबंधन 40 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं जेवीएम 4 तो आजसू 2 सीट और अन्य 4 सीटों पर अन्य आगे चल रहे हैं. माना जा रहा है कि झारखंड में कांग्रेस गठबंधन बहुमत के साथ सरकार बना सकती है.

मुख्यमंत्री रघुवर दास जमशेदपुर पूर्वी सीट से आगे चल रहे हैं. वो 1995 से इस सीट से जीतते आए हैं और इस बार भी रघुवर दास बढ़त बनाए हुए हैं.

बता दें कि झारखंड के 81 विधानसभा सीटों के लिए 5 चरणों में मतदान हुआ है. राज्य में सरकार बनाने के लिए 41 सीटें जीतना जरूरी है. विधानसभा चुनाव में कुल 1216 उम्मीदवार मैदान में हैं.

आपको ये भी बता दें कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने झारखंड चुनाव में जबरदस्त प्रचार किया था. अलग-अलग आम सभाओं और जनसभाओं को संबोधित किया था. उनका भी चुनाव में अहम रोल माना जा रहा है.