Jharkhand BJP Candidate List: झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Assembly Elections) के लिए बीजेपी ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट शनिवार देर शाम जारी कर दी। पहली लिस्ट में 66 उम्मीदवारों की घोषणा की गई है। 66 उम्मीदवारों की लिस्ट में 13 प्रत्याशी ऐसे हैं, जो दल बदलकर बीजेपी में आए हैं। इन उम्मीदवारों में मुख्य रूप से बाबूलाल मरांडी, चंपई सोरेन, बाबूलाल सोरेन, सीता सोरेन, गीता कोड़ा और देवेंद्र कुंवर हैं। साथ ही नाम और सीट के इतर बीजेपी की सूची में परिवारवाद का दबदबा भी है।

BJP Candidate List: झारखंड में बीजेपी की लिस्ट जारी होते सामने आई नेताओं की नाराजगी, इस पूर्व विधायक ने 25 शब्दों में लिखकर दिया इस्तीफा

बीजेपी ने चंपई सोरेन के बेटे बाबूलाल सोरेन, अर्जुन मुंडा की पत्नी मीरा मुंडा, मधु कोड़ा की पत्नी गीता कोड़ा, रघुबर दास की बहू पूर्णिमा साहू को मैदान में उतारा है।

कनाडाई उच्चायुक्त ने भारत के खिलाफ उगला जहर! निज्जर-पन्नू मामले पर बोले- ‘इंडिया ने कर दी बहुत बड़ी गलती…’- India-Canada relations

लिस्ट में परिवारवाद की खातिरदारी

बीजेपी ने घाटशिला से चंपई के बेटे बाबूलाल को टिकट दिया है। जामताड़ा से शिबू सोरेन की बहू सीता को मैदान में उतारा है। जमशेदपुर पूर्वी से राज्यपाल रघुबर दास की बहू पूर्णिमा मैदान में उतरी हैं। बाघमारा से सांसद ढुल्लू महतो के भाई शत्रुघ्न महतो को टिकट दिया गया है। पोटका से अर्जुन मुंडा की पत्नी मीरा मुंडा ताल ठोकती नजर आएंगी। झरिया से पूर्व विधायक संजीव सिंह की पत्नी रागिनी सिंह को टिकट दिया गया है।

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को जेल भेजने वाले चर्चित अधिकारी समीर वानखेड़े की पॉलिटिक्स में एंट्री, इस पार्टी से लड़ेंगे चुनाव- Sameer Wankhede

दलबदलू नेताओं की सूचीः-

चंपई सोरेन- पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन को सरायकेला से उम्मीदवार बनाया गया है। चंपई झारखंड मुक्ति मोर्चा के कद्दावर नेता रहे हैं. हेमंत सोरेन जब जेल गए थे, तो उन्होंने सीएम की कुर्सी चंपई को दे दी थी।

बाबूलाल मरांडी- बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबू लाल मरांडी धनवार सीट से मैदान में हैं। 5 साल पहले ही मरांडी ने अपनी पार्टी झारखंड विकास मोर्चा का बीजेपी में विलय किया था।

बाबूलाल सोरेन- चंपई सोरेन के बेटे बाबू लाल सोरेन को बीजेपी ने घाटशिला से उम्मीदवार बनाया है। बाबूलाल पहले पिता के साथ झारखंड मुक्ति मोर्चा में थे।

सीता सोरेन- झारखंड मुक्ति मोर्चा के संस्थापक शिबू सोरेन की बहू सीता सोरेन को बीजेपी ने जामताड़ा सीट से उम्मीदवार बनाया है। सीता सोरेन दुमका से लोकसभा का भी चुनाव लड़ चुकी हैं।

गीता कोड़ा- कांग्रेस की पूर्व सांसद गीता कोड़ा को बीजेपी ने जगन्नाथपुर सीट से उम्मीदवार बनाया है। गीता पूर्व सीएम मधु कोड़ा की पत्नी हैं। गीता पूर्वी सिंहभूम से इस बार चुनाव हार चुकी हैं।

कमलेश कुमार सिंह- एनसीपी से बीजेपी में आए कमलेश सिंह को पार्टी ने हुसैनाबाद सीट से उम्मीदवार बनाया है। कमलेश सिंह हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए थे।

परितोष सोरेन- शिकारीपाड़ा सीट से बीजेपी ने परितोष सोरेन को उम्मीदवार बनाया है। बीजेपी में आने से पहले परितोष झारखंड विकास मोर्चा में थे। परितोष को मरांडी का करीबी माना जाता है।

लोबिन हेम्ब्रम- 2 महीने पहले बीजेपी में झारखंड मुक्ति मोर्चा के पूर्व विधायक लोबिन को बीजेपी ने बोरियो से टिकट दिया है। बोरियो जेएमएम का गढ़ माना जाता है।

देवेंद्र कुंवर- झारखंड मुक्ति मोर्चा से राजनीतिक करियर की शुरुआत करने वाले देवेंद्र कुंवर को बीजेपी ने जरमुण्डी सीट से उम्मीदवार बनाया है। कुंवर इस सीट के कांग्रेस में जाने से नाराज होकर बीजेपी में चले गए थे।

अमित यादव- बरकट्ठा से उम्मीदवार बनाए गए अमित यादव 2019 में निर्दलीय जीतकर विधानसभा पहुंचे। चुनाव से पहले उन्होंने बीजेपी का दामन थामा था।

मनोज यादव- कांग्रेस के कद्दावर नेता रहे मनोज यादव को बरही से बीजेपी ने उम्मीदवार बनाया है। मनोज यादव बरही से पहले भी विधायक रह चुके हैं।

रौशन लाल चौधरी- बीजेपी ने आजसू से पार्टी में आए रौशन लाल चौधरी को बरकागांव से उम्मीदवार बनाया है। आजसू पहले यह सीट रौशन लाल के लिए मांग रही थी, लेकिन बीजेपी ने उसके उम्मीदवार को ही अपने पाले में ले लिया।

मंजू देवी- जामुआ से बीजेपी ने अपने सीटिंग विधायक का टिकट काट दिया है। पार्टी ने कांग्रेस से आई मंजू देवी को यहां से उम्मीदवार बनाया हैय़

‘हम लाख छुपाए प्यार मगर, दुनिया को पता….’, रूम में बॉयफ्रेंड के साथ थी युवती, घरवालों के आते ही लोहे के बक्से में छिपाया, मगर….. Watch Video

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H