Jharkhand Result Live: झारखंड विधानसभा के सभी 81 सीटों पर मतगणना जारी है. दोपहर 1 बजे तक जेएमएम नेतृत्व वाली इंडिया गठबंधन 50 सीटों पर आगे चल रही हैं. जबकि एनडीए 30 सीटों पर लीड बनाए हुए है. झारखंड में लगातार दूसरी बार हेमंत सोरेन की वापसी हुई है. दोबारा सरकार बनने की खुशी में इंडिया गठबंधन कार्यकर्ता सड़कों और पार्टी कार्यालयओं में जमकर जश्न मना रहे हैं. पटाखे फोड़कर और लड्डू खिलाकर एक-दूसरे का मुंह मीठा करा रहे हैं.
घाटशिला सीट से जेएमएम प्रत्याशी रामदास सोरेन की बढ़त बनाए हुए हैं. रामदास 30688 वोटों से आगे चल रहे हैं. मंत्री की बढ़त के बाद जेएमएम कार्यकर्ता जश्न मनाते नजर आए. कार्यलय के बाहर कार्यकर्ताओं की भीड़ लगी हुई है और जमकर नारेबाजी की जा रही है. हालांकि, घाटशिला सीट पर मतगणना जारी है.
बरहेट विधानसभा सीट में सीएम हेमंत सोरेन 32484 वोटों से आगे चल रहे हैं. जबकि उनकी पत्नी 3 हजार वोटों से पीछे चल रही हैं. महागठबंधन की बढ़त और गांडेय से पिछड़ने के बाद कल्पना सोरेन ने कहा, “मतगणना अभी भी जारी है. जब हमने इतना इंतजार किया है, तो कुछ और घंटे इंतजार करते हैं.
मुझे लगता है कि अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. इसलिए इंतजार करते हैं. सभी ने 23 नवंबर का इंतजार किया है. मुझे लगता है कि हमें 2-3 घंटे और इंतजार करना चाहिए. झारखंड के लोगों ने विकास का रास्ता चुना है. इस बार महिलाएं जीत रही हैं.”
ये प्रत्याशी चल रहे आगे
- निरसा से भाजपा की अपर्णा सेनगुप्ता 4000 वोटों से आगे, माले के अरुप चटर्जी पीछे
- मांडू से कांग्रेस के जय प्रकाश पटेल आगे
- रामगढ़ से AJSU की सुनीता चौधरी आगे
- महगामा में बीजेपी के अशोक कुमार आगे
- गोड्डा से राजद के संजय यादव आगे
- पौडेयाहाट से कांग्रेस के प्रदीप यादव आगे
- धनबाद से भाजपा के राज सिन्हा आगे, कांग्रेस के अजय दुबे पीछे
- बगोदर में भाकपा माले के विनोद सिंह आगे
- गोमिया में JLKM की पूजा कुमारी आगे
- सिमरिया से JMM के मनोज चंद्रा आगे
जेएमएम कार्यकर्ताओं के जश्न शुरू
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें