Bokaro Congress MLA shweta singh: कांग्रेस विधायक श्वेता सिंह मुश्किलों में घिर गईं हैं। कांग्रेस विधायक के नाम पर दो पैन कार्ड (Two PAN card) और तीन वोटर आईडी (Three voter ID) होने का का सनसनीखेज मामला सामने आया है। साथ ही दस्तावेजों में पिता और पति के नाम को लेकर भारी गड़बड़ी है। इसे लेकर अब बीजेपी हमलावर हो गई है। पार्टी का कहना है कि ये फर्जीवाड़ा हो सकता है। लिहाजा इसकी जांच एजेंसियों से कराई जाए।

शाहिद अफरीदी ने पार की बेर्शमी की सारे हदें, पाक सेनाध्यक्ष असीम मुनीर को चूमा, कहा- ‘दुश्मन को आपने…’, देखें वीडियो

दरअसल झारखंड के बोकारो से कांग्रेस सांसद श्वेता सिंह का एक पैन कार्ड C******92A गुरुग्राम से जारी हुआ है, जिसमें पिता का नाम दिनेश कुमार सिंह दर्ज है। वहीं दूसरा पैन कार्ड C******18E रामगढ़ से वर्ष 2010 में जारी हुआ था, जिसमें पिता के स्थान पर संग्राम सिंह का नाम दर्ज है। यही नाम विधायक ने अपने चुनावी हलफनामे में पति के रूप में दर्ज है।

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन को हुआ प्रोस्टेट कैंसर, हड्डियों तक फैली, डोनाल्ड ट्रंप ने कही ये बात

पैन कार्ड के नियमों के अनुसार, इसमें केवल पिता का नाम ही होना चाहिए, पति का नहीं। खास बात यह है कि दोनों पैन कार्ड्स में जन्म तिथि समान रूप से 19 जून 1984 लिखी हुई है, लेकिन नाम में भी अंतर पाया गया है। एक कार्ड में नाम SHWETA SINGH, जबकि दूसरे में SHWETTA A लिखा गया है।

Gold Rate Update: हफ्तेभर में 4000 रुपये सस्ता हुआ सोना, 10 ग्राम 24 और 22 कैरेट गोल्ड का ये है लेटेस्ट रेट

तीन वोटर आईडी कार्ड

इतना ही नहीं, श्वेता सिंह के नाम से तीन वोटर आईडी भी सामने आया है। पहला वोटर कार्ड बोकारो विधानसभा क्षेत्र का है, जिसमें पति के नाम के स्थान पर संग्राम सिंह दर्ज है। दूसरा वोटर कार्ड बिहार के जमुई जिले के झाझा विधानसभा क्षेत्र से जारी हुआ है, जिसमें पिता के नाम की जगह दिनेश कुमार सिंह लिखा है। तीसरा वोटर कार्ड में पति के नाम के आगे डॉ. संग्राम सिंह लिखा गया है। इन सब दस्तावेजों को लेकर यह संदेह गहरा गया है कि क्या ये सभी दस्तावेज एक ही श्वेता सिंह के हैं या किसी अन्य के नाम पर बने हैं।

Operation Sindoor New Video: भारतीय सेना ने जारी किया ऑपरेशन सिंदूर का नया वीडियो, लिखा- ‘दुश्मन को मिट्टी में मिलाने का…’,

बेंगलुरु के अस्पताल में भर्ती हैं श्वेता सिंह

इस पूरे मामले में विधायक की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, श्वेता सिंह इस समय बीमार हैं और बेंगलुरु के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।

हैदराबाद को दहलाने की साजिश नाकाम, ISIS से जुड़े 2 संदिग्ध अरेस्ट, विस्फोटों का जखीरा बरामद

‘जल्द सुधार ली जाएगी गलती’

मामले में उनके पति संग्राम सिंह ने सफाई देते हुए कहा है कि श्वेता सिंह के नाम पर केवल एक ही पैन कार्ड है। उसमें गलती से पति का नाम दर्ज हो गया था, जो जल्द ही सुधार लिया जाएगा। पिता का नाम दिनेश कुमार सिंह है। अगर कोई दूसरा पैन कार्ड है, तो उसकी जांच की जाएगी। उसका उपयोग कभी नहीं हुआ है। वोटर आईडी पर उन्होंने कहा कि हमें नहीं पता ये कैसे बन गए। पहले भी यह मामला सामने आया था। संभवतः कोई आधार कार्ड की जानकारी का दुरुपयोग कर रहा है। यह साजिश के तहत किया गया हो सकता है।

CJI गवई को रिसीव करने नहीं पहुंचे चीफ सेक्रेटरी और डीजीपी, नाराजगी जताते हुए बोले – ‘खुद सोचना चाहिए कि जो व्यवहार किया वह सही था या नहीं’

चुनाव आयोग करे मामले की जांचः बीजेपी

इस मामले पर बीजेपी कांग्रेस और हेमंत सरकार पर है। बोकारो के पूर्व विधायक और वरिष्ठ बीजेपी नेता विर्णाची नारायण ने इस मामले की जांच की मांग चुनाव आयोग से की है। आजतक से फोन पर बातचीत में उन्होंने कहा कि मामला बेहद संवेदनशील और गंभीर है। एक विधायक जो संवैधानिक पद है अगर उनके नाम दो पैन कार्ड हैं तो ये वाकई आश्चर्यजनक बात है।

Sophia Qureshi Husband: कौन हैं सोफिया कुरैशी के पति? मिलिए उस शख्स से जिसने कर्नल का दिल चुराया, किसी फिल्म से कम नहीं दोनों की प्रेम कहानी

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m