प्रसिद्ध जलवायु कार्यकर्ता और शिक्षाविद् सोनम वांगचुक को लद्दाख पुलिस ने शुक्रवार (26 सितंबर) को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद उन्हें जोधपुर जेल भेज दिया गया है. उनपर लेह में 4 दिन पहले हुई हिंसा को भड़काने का आरोप लगा है. लद्दाख को राज्य का दर्ज देने की मांग को लेकर शुरू आंदोलन ने अचानक हिंसक रूप रे लिया था. भीड़ को नियंत्रित करने पुलिस को गोली भी चालानी पड़ी जिसमें 4 लोगों की मौत हूँ गया वही 90 से अधिक घायल हो गए. इस कार्रवाई को लेकर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सरकार पर सवाल खड़े किए हैं.
उम्मीद की एक और किरण सलाखों के पीछे…
हेमंत सोरेन ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, “उम्मीद की एक और किरण सलाखों के पीछे… जल-जंगल-जमीन, भाषा-संस्कृति-अधिकार की रक्षा एवं देश के लिए समर्पित एक और मजबूत आवाज को गुमनाम बनाने के लिए किए जा रहे षड्यंत्रों पर पूरे देश की नजर है.”जल – जंगल – जमीन, भाषा – संस्कृति – अधिकार की रक्षा एवं देश के लिए समर्पित एक और मजबूत आवाज को गुमनाम बनाने के लिए किए जा रहे षड्यंत्रों पर पूरे देश की नजर है।
इंटरनेट पर पाबंदी
लेह हिंसा स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा कड़ी कर दी और शहर में किसी भी अप्रिय स्थिति को रोकने के लिए तुरंत एहतियात बरतते हुए इंटरनेट सेवाओं को पूरी तरह बंद कर दिया. इसके अलावा, पुलिस ने कई संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त गश्त और चौकसी बढ़ा दी है, ताकि हालात नियंत्रित रह सकें. पुलिस का कहना है कि हालात बिगड़ने की बड़ी वजह वांगचुक के भाषण थे. इसी आधार पर उन्हें गिरफ्तार किया गया और NSA जैसी सख्त धारा लगाई गई.
गृह मंत्रालय का आरोप ‘भीड़ को भड़काया गया’
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा कि वांगचुक ने अपने भाषणों में अरब स्प्रिंग और नेपाल के जेन जेड प्रदर्शनों का हवाला दिया, जिससे भीड़ भड़क उठी. मंत्रालय का बयान था कि भीड़ को सोनम वांगचुक के भड़काऊ बयानों से उकसाया गया था.
समर्थकों में नाराजगी
सोनम वांगचुक न सिर्फ लद्दाख बल्कि पूरे देश में पर्यावरण और शिक्षा सुधार को लेकर जानी-मानी आवाज रहे हैं. उनके समर्थकों का कहना है कि उनकी गिरफ्तारी लोकतांत्रिक अधिकारों पर हमला है. सोशल मीडिया पर भी लोग गिरफ्तारी पर सवाल उठा रहे हैं और इसे आवाज दबाने की कोशिश बताया जा रहा है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक