रांची सहित झारखंड के कई जिलों में बुधवार को कुहासा छाने से ठंड बनी रही. राज्य के अधिकांश जिलों में न्यूनतम तापमान दो से तीन डिग्री गिर गया . सुबह में कुहासे के कारण राजधानी में आने वाले पांच विमान एक-से दो घंटे देरी से आए, कुहासे के कारण दृश्यता 1000 मीटर रही, जो सामान्य में 2000 रहती है.रांची(Ranchi) मौसम केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि अगले पांच दिनों में आसमान में बादल रहेंगे, लेकिन 20 के बाद मौसम साफ होने की उम्मीद है.
राज्य के पलामू, गढ़वा, चतरा, लातेहार, गिरिडीह, कोडरमा, हजारीबाग, देवघर, दुमका, गोड्डा, साहिबगंज, रांची, धनबाद, गिरिडीह आदि जिलों में कुहासा रहेगा. पश्चिमी विक्षोभ देश के पंजाब, हरियाणा और हिमालय पर कायम होकर पश्चिमी दिशा की ओर बढ़ रहा है, इसलिए राज्य में पिछले 24 घंटों में न्यूनतम तापमान दो से तीन डिग्री गिर गया है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, रांची का न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री था, जबकि हजारीबाग का न्यूनतम तापमान 7.7 डिग्री था.
रांची सहित राज्य में अगले पांच दिनों तक बादल छाए रहेंगे, लेकिन मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने कहा कि राज्य के अधिकांश जिलों में तापमान में गिरावट आई है और अभी कुहासा रहेगा. 20 जनवरी के बाद मौसम साफ होने की उम्मीद है.
कोहरे का असर 8 विमान देर से पहुंचे
सुबह में एयर इंडिया एक्सप्रेस का मुंबई से आनेवाला विमान 8.20 बजे की जगह 9.25 बजे पहुंचा, इंडिगो का पुणे से आनेवाला विमान 8.25 बजे की जगह 9.45 बजे पहुंचा, एयर इंडिया एक्सप्रेस का दिल्ली से आनेवाला विमान 8.40 बजे की जगह 9.55 बजे पहुंचा, एयर इंडिया एक्सप्रेस का दिल्ली से आनेवाला विमान 10 बजे की जगह 11.20 बजे पहुंचा. 12.50 बजे दिल्ली से आनेवाला एयर इंडिया एक्सप्रेस 2.30 बजे रांची पहुंचा, जो दो घंटे देरी से आया था. शाम को भी एयर इंडिया के विमान दिल्ली और बेंगलुरु से दो घंटे देरी से आए.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक