प्रदेश में इन दिनों चल रही राजनीति को लेकर एक सनसनीखेज खुलासा हुआ है. यहां के एक विधायक ने अपने साथी विधायकों पर सरकार को अस्थिर करने की साजिश में शामिल होने का आरोप लगाया है. विधायक का आरोप है कि सरकार गिराने के लिए साथी विधायकों ने उन्हें पद और पैसे का ऑफर भी दिया. साथियों ने उन्हें ऐसा करने पर स्वास्थ्य मंत्री बनाए जाने का ऑफर दिया था.
दरअसल, झारखंड के बेरमो विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह ने अपनी ही पार्टी के तीन विधायकों इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन विक्सल कोंगाड़ी पर झारखंड सरकार को अस्थिर करने की साजिश में शामिल होने का आरोप लगाया और इस बाबत रांची के अरगोड़ा थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. इसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि सरकार गिराने के लिए इन साथी विधायकों के जरिए उन्हें 10 करोड़ रुपये और मंत्री पद का ऑफर दिया जा रहा था. उन्हें बताया गया था कि गुवाहाटी में उनकी असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा से मुलाकात कराई जाएगी, जो उन्हें झारखंड में बनने वाली नई सरकार में उन्हें मंत्री पद देने को लेकर आश्वस्त करेंगे.
रांची की अरगोड़ा थाने की पुलिस ने कांग्रेस विधायक की इस लिखित शिकायत को जीरो FIR के तौर पर दर्ज करते हुए इसकी कॉपी पश्चिम बंगाल के हावड़ा (ग्रामीण) की SP को भेज दी है. गौरतलब है कि कांग्रेस के तीन विधायकों इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन विक्सल कोंगाड़ी को हावड़ा जिले के रानीहाट में शनिवार देर शाम भारी कैश के साथ गिरफ्तार किया गया था.
कांग्रेस विधायक अनूप ने अपनी शिकायत में लिखा है कि इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और विक्सल कोंगाड़ी उन्हें कोलकाता बुला रहे थे. उन्हें कहा गया था कि सरकार गिराने के बदले प्रति विधायक 10 करोड़ रुपये दिये जाने थे. इरफान अंसारी और राजेश कच्छप चाहते थे कि मैं कोलकाता आऊं. वे लोग मुझे गुवाहाटी लेकर जाते. उनके अनुसार वे मेरी मुलाकात असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा से कराते और मंत्री पद के लिए आश्वस्त करते.
विधायक अनूप सिंह के अनुसार, इरफान अंसारी ने उनसे कहा कि नई सरकार में उन्हें स्वास्थ्य मंत्री बनाने का वचन दिया गया है. इरफान ने उन्हें यह भी बताया कि कल (शनिवार) दोपहर वे कोलकाता पहुंच रहे हैं. उनके लोगों को पैसे भी ट्रांसफर किये गए हैं. अनूप सिंह ने अपनी शिकायत में पुलिस से आग्रह किया है कि उन्हें अवैध कार्य के लिए प्रभावित करने के मामले में जांच की जाए.
इसे भी पढ़ें : BREAKING: ED ने संजय राउत को लिया हिरासत में, 9 घंटे की पूछताछ के बाद उठाया कदम…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक