Irfan Ansari On BJP Female Worker: झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Assembly Elections) के सेकेंड फेज में आज 12 जिलों की 38 सीटों पर सुबह 7 बजे वोटिंग जारी है। इसी बीच झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार में मंत्री और जामताड़ा से कांग्रेस प्रत्याशी इरफान अंसारी ने फिर विवादित बयान दिया है। उन्होंने फेसबुक लाइव आकर कई दावे किए हैं। इरफान अंसारी ने कहा कि मतदान के बाद BJP की लड़कियां आज रात कपड़ा फाड़ेंगीं और हमारे कार्यकर्ताओं को बदनाम करेगी। उन्होंने दावा किया कि कार्यकर्ताओं पर फर्जी केस होगा। इरफान अंसारी ने फेसबुक लाइव आकर यह विवादित दावा किया है। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Jharkhand Elections LIVE: मधुपुर में मतदान पदाधिकारी गिरफ्तार, धनबाद में निर्दलीय प्रत्याशी रोहित यादव और बीजेपी समर्थक आपस में भिड़े

वीडियो देखने के लिए लिंक को क्लिक करेंः-

https://www.facebook.com/share/v/1DSWWf1D3f

इरफान अंसारी ने कहा कि उन्होंने विभाग को इसके बार में सूचित कर दिया है। कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा, “कुछ प्रत्याशी आप लोगों के बीच लड़कियां भेज रही हैं ताकि आप लोग उन लड़कियों के साथ मिस बिहेव करें। वैसे लड़कियां ही आप लोगों के साथ मिस बिहेव करेंगी और झूठा मुकदमा करेंगी। इसलिए साथियों सतर्क रहिये. एक बीजेपी के कार्यकर्ता ने ही मुझे इसकी जानकारी दी है।

Maharashtra Elections: RBI गवर्नर और सचिन तेंदुलकर ने परिवार के साथ डाला वोट, वोटरों को दिया स्पेशल मैसेज, अक्षय कुमार-फरहान अख्तर समेत कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने भी किया मतदान

कांग्रेस नेता ने कहा, “मैंने प्रशासन को सूचना दिया है कि इस पर नजर रखें। पुलिस से कहना चाहता हूं कि हमारी सरकार फिर से बनने जा रही है इसलिए फर्जी केस रजिस्टर मत करिएगा। पुलिस यह पता करे कि कौन लड़कियां इस तरह की साजिश को अंजाम देने की कोशिश कर रही हैं।

Maharashtra Elections 2024 LIVE: महाराष्ट्र में सुबह 11 बजे तक 18% मतदान, नांदगांव में बवाल, सुहास कांदे और समीर भुजबल के कार्यकर्ता भिड़े

विवादों से है गहरा नाता

बता दें कि कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने यह कोई पहली बार विवादित बयान नहीं दिया है। अंसारी का विवादों से नाता चोली और दामन वाला रहा है। इससे एक महीने पहले (अक्टूबर 2024) अंसारी ने नामांकन दाखिल करने के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए बीजेपी नेत्री और अपनी प्रतिद्वंदी सीता सोरेन (Sita Soren) को ‘रिजेक्टेड माल’ कह डाला था। उसके बाद भाजपा ने जमकर इसे मुद्दा बनाया था।

Maharashtra Assembly Election LIVE: मालेगांव-नासिक में EVM में खराबी, मध्य नागपुर में एक घंटे देरी से शुरू हुआ मतदान

 खुद सीता सोरेन ने भी सोशल मीडिया एक्स पर वीडिये शेयर करते हुए लिखा था कि- कांग्रेस@INCIndia प्रत्याशी इरफान अंसारी ने नामांकन के तुरंत बाद मीडिया के सामने मेरे लिए जो अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया है, उसके लिए उन्हें माफी मांगनी होगी। पहले भी उन्होंने मेरे बारे में व्यक्तिगत बातें बोली हैं, लेकिन इस बार उन्होंने सारी सीमाएं लांघ दी हैं।

कांग्रेस नेता इरफान अंसारी की विवादित टिप्पणी पर भावुक हुईं भाजपा नेता सीता सोरेन कहा-‘मेरे पति जीवित नहीं हैं इसलिए…

सीता सोरेन ने लिखा था कि- इरफान जी @IrfanAnsariMLA, माफी मांगिए, वरना उग्र विरोध के लिए तैयार रहिए। ऐसे सम्मानित पद पर रहकर आपने जिस अमर्यादित शब्द का प्रयोग किया है, उसने पूरे महिला समाज को भयभीत कर दिया है। अगर आप मेरे लिए ऐसे शब्द इस्तेमाल कर सकते हैं, तो गरीब और असहाय महिलाओं पर क्या बीतती होगी? ऐसे नेता जब तक सत्ता में रहेंगे, महिलाएं असुरक्षित रहेंगी। अब इन्हें सत्ता से उखाड़ फेंकने का समय आ गया है। आप महिलाओं को किस नजर से देखते हैं, यह आज जनता के सामने है, और जनता इसका जवाब देगी।

अब 2 साल में करें ग्रेजुएशन: UGC चेयरमैन ने बताया प्‍लान, डिग्री के बीच स्टूडेंट्स ले सकेंगे ब्रेक, अगले साल आ सकता है ऑप्शन- Graduate in 2 years

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H