झारखंड की गठबंधन सरकार में खटपट की खबरों के बीच झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने सोमवार (21 जुलाई) को सरकार में गठबंधन सहयोगियों के बीच सब कुछ ठीक होने का दावा किया. उन्होंने कहा कि, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सभी विधायक और मंत्री एकजुट हैं. कमलेश ने आरोप लगाया कि पिछले कुछ दिनों से संगठन और मंत्रियों के बारे में भ्रामक जानकारी प्रचारित करने का प्रयास किया जा रहा है.
रमी खेलने के आरोपों में घिरे महाराष्ट्र के मंत्री का बड़ा बयान, ‘मुझे बदनाम करने की साजिश…मानहानि का केस करूंगा’
केशव महतो ने क्या कहा ?
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘‘हाल ही में ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडे सिंह द्वारा अधिकारियों के सामने धरना देने और स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी के बेटे द्वारा रिम्स अस्पताल का निरीक्षण करने के बारे में भ्रामक खबर फैलाई गई थी. भ्रामक जानकारी से राजनीतिक लाभ उठाने के प्रयास किए जा रहे हैं.’’
डिलीवरी बॉय पर रेप का झूठा आरोप लगाने वाली IT इंजीनियर अब खुद फंसी, दर्ज हुआ केस
‘विधायक और मंत्री सहित सभी एकजुट हैं’
उन्होंने कहा कि गठबंधन सरकार पूरी तरह एकजुट है. कमलेश ने कहा, ‘‘गठबंधन सहयोगियों के बीच सब कुछ ठीक है और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार में विधायक और मंत्री सहित सभी एकजुट हैं.’’
उन्होंने कहा कि जनहित के मुद्दे उठाना सरकार के प्रति गुस्से की अभिव्यक्ति नहीं बल्कि जनता की आवाज है, जिसे कांग्रेस जिम्मेदारी से पूरा करती है. कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘ सरकार जनता के मुद्दों को सुलझाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है, जबकि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) हर मुद्दे का राजनीतिकरण करने की कोशिश करती है.’’
उपराष्ट्रपति के इस्तीफे पर पवन खेड़ा ने उठाए सवाल, बोले- ‘पर्दे के पीछे चल रहा है बड़ा खेल, BJP भारी तनाव में…’ JMM ने भी जताई हैरानी
सभी पंचायत और नगर कमेटी होगी गठित: प्रदेश अध्यक्ष
केशव महतो कमलेश ने कहा कि राज्य के सभी जिले में संगठन सृजन कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इसके बाद 15 अगस्त तक कांग्रेस पंचायत और शहरी निकाय में वार्ड स्तर पर कमेटी के गठन का काम पूरा कर लेगी.
62 साल देश की सेवा करने के बाद रिटायर हुआ मिग-21, इंडियन एयरफोर्स का पहला सुपरसोनिक जेट था, जानें क्यों कहा जाता है ‘उड़ता हुआ ताबूत’?
सैकड़ों कार्यकर्ता कार्यक्रम में लेंगे भाग
उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का ओबीसी प्रकोष्ठ 25 जुलाई को नयी दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में ‘भागीदारी न्याय सम्मेलन’ आयोजित करने जा रहा है. कमलेश ने कहा कि झारखंड के सभी जिलों से अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) समुदाय के सैकड़ों कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में भाग लेंगे.
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का इस्तीफा राष्ट्रपति ने मंजूर किया, आगे की कार्यवाही के लिए गृह मंत्रालय को भेजा, विदाई समारोह में शामिल नहीं होंगे धनखड़
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक