Jharkhand Nikay Chunav: झारखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव गुलाम अहमद मीर(Gulam Aehmad Meer) ने सोरेन सरकार(Hemant Soren) से दलीय आधार पर नगर निकाय चुनाव कराने की मांग की. झारखंड सरकार द्वारा इस साल निकाय चुनाव कराने की चर्चा के बीच, गुलाम अहमद मीर ने कहा कि राज्य में अप्रैल 2023 से लंबित शहरी स्थानीय निकायों के चुनाव दलीय आधार पर नहीं होते.

रांची में मीडिया को बताते हुए कांग्रेस के झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कहा, ‘‘हम सरकार के सामने दलीय आधार पर चुनाव कराने की मांग रखेंगे. अगर चुनाव दलीय आधार पर नहीं होते, तो हमें ऐसे उम्मीदवारों का समर्थन करने के लिए एक तंत्र एवं रणनीति बनाने की जरूरत होगी, जो कांग्रेस की विचारधारा के हों.’’

नाबालिग लड़कियों ने खुद के गैंगरेप की रची झूठी कहानी, पोल खुलने के बाद पुलिस भी रह गई हैरान

लोगों की अपेक्षाओं को पूरा करने वाला हो ‘बजट’

मीर ने कहा, ‘‘झारखंड का बजट जनप्रतिनिधियों, संगठन के सदस्यों और राज्य के लोगों के विचारों के अनुरूप बनाने का प्रयास किया जाएगा. बजट के संबंध में बैठक के दौरान उठाए गए बिंदुओं पर मुख्यमंत्री के साथ चर्चा की जाएगी.” 

मुंबई के बांद्रा टर्मिनस पर ट्रेन में कुली ने किया महिला से बलात्कार, आरोपी कुली गिरफ्तार

सोरेन सरकार चुनाव के बाद पहला बजट पेश करेगी

कांग्रेस झारखंड प्रभारी मीर का बयान आने से पहले पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश की अध्यक्षता में एक बैठक हुई थी. इस बैठक में स्थानीय चुनावों के अलावा राज्य सरकार के आगामी बजट पर भी चर्चा हुई, जो पिछले साल फिर से चुने गए हेमंत सोरेन की सरकार का पहला बजट होगा.

महाराष्ट्र में ‘गुइलेन-बैरे सिंड्रोम’ का कहर! मरीजों की संख्या 158 पहुंची, 9 नए संदिग्ध केस आए सामने

झारखंड में 2018 में नगर निकाय चुनाव गैर-दलीय आधार पर हुए, जबकि मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव दलीय आधार पर हुए. इसके बाद राज्य सरकार ने नगर निकाय चुनावों को गैर-दलीय आधार पर कराने का निर्णय लिया. अगर राज्य सरकार दलीय आधार पर चुनाव कराना चाहती है तो पहले सरकारी प्रक्रियाओं को पूरा करना होगा.