Ranchi News: झारखंड की राजधानी रांची में उस समय हड़कंप मच गया, जब सड़क बनाने के लिए खोद गए गड्ढे में दो युवकों की लाश मिली। पुलिस ने घटनास्थल से रिवल्वर और बाइक भी बरामद की है। दोनों के मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है। रांची पुलिस (ranchi police) को समझ नहीं रहा है कि ये हादसा है या फिर हत्या? फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

‘टुकड़े-टुकड़े करके फेंक दूंगी…’, ट्रेन के AC कोच में सफर कर रही थी बुर्के वाली महिला, TTE ने टिकट मांगा तो गाली-गलौज करते हुए देने लगी धमकी, देखें वीडियो

दरअसल पूरा मामला झारखंड की राजधानी रांची के टाटीसिलवे थाना इलाके की है। पुलिस को सूचना मिली कि, एक गड्ढे से दो युवकों की लाश मिली है। पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहूंची और जांच शुरू कर दी। इस दौरान गड्ढे में एक बाइक भी पड़ी थी.। पुलिस हैरान तब हो गई जब, जब उन्हें शव के साथ एक रिवॉल्वर भी मिला। इससे मामला और पेचीदा हो गया है।

Siemens Ceo Helicopter Crash: न्यूयॉर्क में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में परिवार सहित सीमेंस के CEO अगस्टिन एस्कोबार की मौत, कुछ दिन पहले भारत आए थे, देखें कलेजा फटने वाला वीडियो

पुलिस ने पहले जिसे एक हादसा समझा अब वो एक हत्या की वारदात की ओर इशारा कर रही है। दोनों युवकों की पहचान गुमला जिले के संदीप साहू और गोपाल साहू के रूप में हुई है। पुलिस आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

पीरियड्स आने पर दलित छात्रा को क्लास से बाहर निकाला: 5 दिन क्‍लासरूम के बाहर सीढ़ियों पर बैठकर दी परीक्षा, वीडियो वायरल होने के बाद प्रिंसिपल सस्पेंड

कैसे हुई युवकों की पहचान

पुलिस ने मृतक युवकों की तस्वीर रांची और आस-पास के जिलों के थानों में भेजी। इससे पता चला कि, दोनों युवक गुमला जिले के सिसई थाना क्षेत्र के डरहा गांव के निवासी हैं। पुलिस ने परिजनों की सूचना देकर शवों को पौस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। पुलिस इस बात की जानकारी खंगाल रही है कि युवकों का कोई आपराधिक रिकॉर्ड है या नहीं?

मौत का लाइव वीडियोः यमराज इस तरह उखाड़ते हैं प्राण पखेरू, इस वीडियो को देखने के बाद आपके प्राण भी हलक में अटक जाएगी

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m