Ranchi News: झारखंड की राजधानी रांची में उस समय हड़कंप मच गया, जब सड़क बनाने के लिए खोद गए गड्ढे में दो युवकों की लाश मिली। पुलिस ने घटनास्थल से रिवल्वर और बाइक भी बरामद की है। दोनों के मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है। रांची पुलिस (ranchi police) को समझ नहीं रहा है कि ये हादसा है या फिर हत्या? फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
दरअसल पूरा मामला झारखंड की राजधानी रांची के टाटीसिलवे थाना इलाके की है। पुलिस को सूचना मिली कि, एक गड्ढे से दो युवकों की लाश मिली है। पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहूंची और जांच शुरू कर दी। इस दौरान गड्ढे में एक बाइक भी पड़ी थी.। पुलिस हैरान तब हो गई जब, जब उन्हें शव के साथ एक रिवॉल्वर भी मिला। इससे मामला और पेचीदा हो गया है।
पुलिस ने पहले जिसे एक हादसा समझा अब वो एक हत्या की वारदात की ओर इशारा कर रही है। दोनों युवकों की पहचान गुमला जिले के संदीप साहू और गोपाल साहू के रूप में हुई है। पुलिस आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
कैसे हुई युवकों की पहचान
पुलिस ने मृतक युवकों की तस्वीर रांची और आस-पास के जिलों के थानों में भेजी। इससे पता चला कि, दोनों युवक गुमला जिले के सिसई थाना क्षेत्र के डरहा गांव के निवासी हैं। पुलिस ने परिजनों की सूचना देकर शवों को पौस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। पुलिस इस बात की जानकारी खंगाल रही है कि युवकों का कोई आपराधिक रिकॉर्ड है या नहीं?
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक