Jharkhand Assembly Election 2024: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि आदिवासियों का राज्य है और वे ही इस पर शासन करेंगे. झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के कार्यकारी अध्यक्ष सोरेन ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) को आलोचना करते हुए कहा कि राज्य में कोई हिंदू खतरे में नहीं है और विपक्षी पार्टी सिर्फ हिंदू-मुस्लिम बहस करके तनाव पैदा करने की कोशिश कर रही है.
Maharashtra Election : उद्धव ठाकरे ने किए 5 वादे, बताया MVA की सरकार बनने पर क्या मिलेगा जनता को?
पश्चिमी सिंहभूम जिले के छोटानागरा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री सोरेन ने कहा, ‘‘हमने झारखंड को अलग राज्य बनाने के लिए लड़ाई लड़ी और हम अपने अधिकारों को सुरक्षित करने के लिए भी लड़ेंगे. झारखंड आदिवासियों का है, इसलिए यहां आदिवासी ही राज करेंगे.’’
झारखंड की 2011 की जनगणना में 32,988,134 लोगों में से 26,21 प्रतिशत (8,645,042) आदिवासी हैं, रघुबर दास को छोड़कर राज्य के 2000 में बने सभी मुख्यमंत्री आदिवासी थे. सोरेन ने कहा कि उनकी सरकार ने जनता के सहयोग से अच्छा काम किया है और भविष्य में भी ऐसा ही करेगी.
एकनाथ शिंदे ने BJP आलाकमान से की पार्टी नेताओं की शिकायत ,कहा -‘नेता गठबंधन धर्म का…
‘CBI-ED के साथ मिलकर BJP मुझे डरा रही’
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘सीबीआई और ईडी के साथ मिलकर बीजेपी मुझे डरा रही है और झूठे आरोपों के लिए मुझे जेल भी भेजा. लेकिन, मैं झारखंड की धरती का बेटा हूं. मैं न तो डरता हूं और न ही कभी झुकता हूं. मैं भूमि घोटाले से जुड़े धनशोधन के मामले में 31 जनवरी को गिरफ्तार किया गया था. हाईकोर्ट ने उन्हें जमानत देने के बाद जेल से रिहा कर दिया था.
मुख्यमंत्री सोरेन ने इससे पहले एक बैठक में कहा कि बीजेपी को सिर्फ गुस्सा आता है. उन्होंने कहा कि हमारे वीर पुरुखों ने गोरे अंग्रेजों को नहीं बख्शा, तो इन स्थानीय अंग्रेजों की क्या बिसात है.
13 नवंबर और 20 नवंबर को झारखंड की 81 विधानसभा सीटों पर दो चरण में चुनाव होंगे. 23 नवंबर को परिणाम घोषित किए जाएंगे.