Jharkhand Election: झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से चंद दिन पहले बीजेपी (BJP) ने बागी नेताओं (Rebel leader) पर बड़ा एक्शन लिया है। अनुशासनहीनता के आरोप में कई दिग्गज समेत 30 नेताओं को पार्टी से बाहर निकाल (BJP Expelled 30 of its Leaders) दिया है।  बीजेपी के सभी बागी नेताओं को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित किया गया है। निष्कासित नेता टिकट न मिलने के बाद निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं या फिर बागियों की मदद कर रहे हैं।

US Presidential Election LIVE: अमेरिका में प्रचंड जीत की ओर डोनाल्ड ट्रंप, 198 सीटों पर बनाई लीड, कमला 99 पर आगे, बहुमत के लिए चाहिए 270 सीट

पार्टी से निकाले गए नेताओं में चंद्रमा कुमारी (पलामी),  कुमकुम देवी (हजारीबाग), जूली देवी (दुमका), बलवंत सिंह (लातेहार), अरविंद सिंह (खरस्वां),  बांके बिहारी (हजारीबाग), चितरंजन साव (बोकारो) और हजारी प्रसाद साहू शामिल हैं।

Maharashtra: BJP का बागी नेताओं पर बड़ा एक्शन, कई दिग्गज समेत 40 नेताओं को पार्टी से निकाला, देखें सूची

बयान में कहा गया है, ‘बीजेपी की नीतियों का उल्लंघन करके अधिकृत उम्मीदवारों के खिलाफ नामांकन दाखिल करने और चुनाव लड़ने के कारण 30 नेताओं को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है।

लाडकी बहिन योजना की राशि में इजाफा, किसानों को आर्थिक मदद, महिलाओं को पुलिस में नौकरी… महायुति ने किया 10 गारंटी का ऐलान- MahaYuti 10 promised

कांग्रेस ने भी बागियों को पार्टी से निकाला
वहीं कांग्रेस ने भी तीन बागी नेताओं को बाहर का रास्ता दिखाया है. मुनेश्वर उरांव लातेहार से, इसराफिल अंसारी को गोमिया से और देवेंद्र सिंह उर्फ बिट्टू सिंह पांकी से पार्टी उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव लड़ रहे थे, उन्हें छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित करने का फैसला लिया।

Sharda Sinha Passes Away: बिहार की स्वर कोकिला शारदा सिन्हा का निधन, 72 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

13 और 20 नवंबर को दो चरणों में मतदान
बता दें कि झारखंड विधानसभा चुनाव दो चरणों में संपन्न कराए जाएंगे। झारखंड की 81 विधानसभा सीटों में से 43 पर पहले चरण का मतदान 13 नवंबर को होगा। वहीं, दूसरा चरण 20 नवंबर को 38 सीटों पर कराया जाएगा। इसके बाद 23 नवंबर को मतगणना के बाद राज्य में नई सरकार का ऐलान हो जाएगा।

‘भाभी के लिए अपशब्द सुनकर भी मुंह में दही जमाए बैठा है देवर…’, शिवराज सिंह चौहान का सीएम सीएम हेमंत सोरेन पर करारा वार- Shivraj Singh On Hemant Soren

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H