Jharkhand Assembly Election: झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने नामांकन दाखिल कर दिया है। सीएम सोरेन ने गुरुवार देर शाम गांडेय विधानसभा सीट से भरा पर्चा। नामांकन के बाद सीएम बोरियो के डुमरिया मैदान में आयोजित सभा को संबोधित किय़ा। आज (25 अक्टूबर) नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन है। वहीं BJP ने अबतक CM के खिलाफ प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है। आज 100 से ज्यादा प्रत्याशी नॉमिनेशन करेंगे।

लॉरेंस बिश्नोई के एनकाउंटर की मांग पर बिश्नोई समाज नाराज, क्षत्रिय करणी सेना अध्यक्ष पर किया बड़ा ऐलान, बोला- ‘वो अकेला नहीं है, उसके साथ…’

इससे पहले जेएमएम विधायक कल्पना सोरेन (Kalpana Soren) गांडेय विधानसभा सीट नामांंकन दाखिल किया। राज्यसभा सांसद सरफराज अहमद के साथ वो नामांकन करने पहुंचीं। कल्पना का मुकाबला यहां बीजेपी की मुनिया देवी से है। नामांकन दाखिल करने के बाद कल्पना ने ‘एक्स’ पर इसकी जानकारी भी दी। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, ”गांडेय विधानसभा के अपने लोगों की सेवा करने के लिए आगामी विधानसभा चुनाव में झामुमो उम्मीदवार के रूप में मैंने आज नामांकन पत्र दाखिल किया।

‘भारत मुझे मार डालेगा, मौत माथे पर लिखी है…,’ खालिस्तानी आतंकी पन्नू को सताया मौत का खौफ- Gurpatwant Singh Pannu

बता दें कि हेमंत सोरेन ने पहली बार जुलाई 2013 में झारखंड के सीएम पद की शपथ ली थी। दूसरी बार 2019 में महागठबंधन की सरकार बनने पर उन्होंने फिर सीएम पद की शपथ ली। हालांकि इसी साल जनवरी में जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उन्हें ईडी ने गिरफ्तार कर लिया था। इस वजह से उन्हें इस्तीफा देना पड़ा था. हेमंत को हालांकि हाई कोर्ट से जमानत मिल गई जिसके बाद 4 जुलाई को उन्होंने फिर सीएम पद की शपथ ली।

Jharkhand Congress Candidates List: झारखंड चुनाव के लिए कांग्रेस की दूसरी लिस्ट जारी, कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव में खड़गे के खिलाफ पर्चा भरने वाले केएन त्रिपाठी को भी मिला टिकट

13 और 20 नवंबर को दो चरणों में मतदान
बता दें कि झारखंड विधानसभा चुनाव दो चरणों में संपन्न कराए जाएंगे। झारखंड की 81 विधानसभा सीटों में से 43 पर पहले चरण का मतदान 13 नवंबर को होगा। वहीं, दूसरा चरण 20 नवंबर को 38 सीटों पर कराया जाएगा। इसके बाद 23 नवंबर को मतगणना के बाद राज्य में नई सरकार का ऐलान हो जाएगा।

भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रविंद्र कुमार पांडेय ने नामांकन किया

गांडेय सीट से बीजेपी की मुनिया देवी ने नामांकन दाखिल किया

जमुआ से झामुमो प्रत्याशी के नामांकन में शामिल हुईं कल्पना

रांची से जेएमएम उम्मीदवार महुआ माजी ने नामांकन दाखिल किया

रांची से बीजेपी प्रत्याशी सीपी सिंह ने नामांकन किया

‘लॉरेंस बिश्नोई को मिट्टी में मिला देंगे: भीम सेना ने लॉरेंस बिश्नोई को दी चुनौती, कहा- गृहमंत्री इजाजत दें तो 2 घंटे 4 मिनट के अंदर…

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H