JMM Candidate List: झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Assembly Election) को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने बुधवार देर रात उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी की। तीसरी सूची में पांच उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। इसमें सबसे चौंकाने वाला नाम चमरा लिंडा (Chamra Linda) का है। लोकसभा चुनाव में बगावत करते हुए लोहरदगा सीट से महागठबंधन के उम्मीदवार के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले चमरा लिंडा को पार्टी ने बिशुनपुर विधानसभा सीट से टिकट दिया है।
चमरा लिंडा के अलावे पार्टी ने गोमिया से योगेंद्र प्रसाद, चक्रधरपुर से सुखराम उरांव, खुंटी से स्नेहलता कन्डूलना और सिसई से जिगा सुसारण होरो को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है।
बता दें कि झारखंड विधानसभा चुनावों के लिए झारखंड मुक्ति मोर्चा ने पहली लिस्ट मंगलवार (22 अक्टूबर) देर रात जारी की थी। इसमें 35 उम्मीदवारों के नाम शामिल थे। दूसरी लिस्ट बुधवार दोपहर और तीसरी लिस्ट बुधवार देर रात जारी की। दूसरी लिस्ट में सिर्फ एक उम्मीदवार राज्यसभा सांसद महुआ माजी का नाम था। माजी को जेएमएमं ने रांची से मैदान में उतारा है।
जेएमएम ने 41 और कांग्रेस 21 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम जारी किए
सीट बंटवारे के फॉर्मूले के तहत महागठबंधन में जेएमएम और सहयोगी कांग्रेस 70 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी। बची हुई सीटें सहयोगी दलों को दी गई है। जेएमएम ने अबतक 41 सीटों पर पार्टी ने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। जबकि कांग्रेस अभी तक राज्य की 21 सीटों पर उम्मीदवारों की सूची जारी कर चुकी है। वहीं आरजेडी ने छह सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर चुकी है।
चमरा लिंडा पर फिर किया भरोसा
जेएमएम की तीसरी सूची में सबसे चौंकाने वाला नाम चमरा लिंडा का रहा। चमरा लिंडा ने लोकसभा चुनाव में बगावत करते हुए लोहरदगा सीट से महागठबंधन के उम्मीदवार के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ा था। कार्रवाई करते हुए जेएमएम ने उन्हें पार्टी से सस्पेंड भी कर दिया था। हालांकि अब विधानसभा चुनाव में फिर से उनपर भरोसा जताया है। महागठबंधन में लोहरदगा लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार सुखदेव भगत मैदान में उतरे थे और जीत हासिल की थी। चमरा लिंडा तीसरे नंबर पर रहे थे।
Girls Gang War Video: बीच सड़क पर लड़कियों में गैंग वॉर, जमकर चले लात-घूंसे, देखें वायरल वीडियो
13 और 20 नवंबर को दो चरणों में मतदान
बता दें कि झारखंड विधानसभा चुनाव दो चरणों में संपन्न कराए जाएंगे। झारखंड की 81 विधानसभा सीटों में से 43 पर पहले चरण का मतदान 13 नवंबर को होगा। वहीं, दूसरा चरण 20 नवंबर को 38 सीटों पर कराया जाएगा। इसके बाद 23 नवंबर को मतगणना के बाद राज्य में नई सरकार का ऐलान हो जाएगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें