Jharkhand Election: झारखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी और उसके सहयोगी पार्टियों को झटका लगने का दौर जारी है। पहले चरण के मतदान से चंद दिन पहले बीजेपी (BJP) की सहयोगी पार्टी आजसू (AJSU) को बड़ा झटका लगा है। AJSU के सरायकेला जिलाध्यक्ष सनी सिंह (Saraikela District President Sunny Singh) ने पूरी टीम के साथ इस्तीफा दे दिया है। बीजेपी के साथ गठबंधन में शामिल आजसू के युवा जिला अध्यक्ष सनी सिंह ने पूरी टीम के साथ दिया सामूहिक इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने पार्टी पर अनदेखी का आरोप लगाया है। यह झारखंड में NDA गठबंधन के लिए बड़े झटके की तरह है।

Shiv Sena Candidate List: शिवसेना शिंदे गुट ने जारी की 20 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, आदित्य ठाकरे के खिलाफ मिलिंद देवड़ा को उतारा

बता दें कि एक तरफ जहां बागी नेता ने बीजेपी का साथ छोड़ झारखंड मुक्ति मोर्चा का दामन थाम सरायकेला विधानसभा से चंपई सोरेन के खिलाफ नामांकन कर सबको चौंका दिया था। वहीं अब एनडीए के घटक दल आजसू के युवा जिला अध्यक्ष सनी सिंह ने पूरी टीम के साथ पार्टी छोड़ दी है।

‘पीएम मोदी…चुटकी में खत्म करा सकते हैं रूस-यूक्रेन युद्ध’, यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने की प्रधानमंत्री की तारीफ- Volodymyr Zelenskyy On PM Modi

बता दें कि इस जिले में कुल तीन विधानसभा आती हैं, जिनमें सरायकेला विधानसभा जो फिलहाल चुनाव का सबसे ज्यादा हॉट सीट बनी हुई है। यहां से पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन बीजेपी के उम्मीदवार हैं। वहीं खरसावां विधानसभा से जिला परिषद के अध्यक्ष पूर्व झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता सोनाराम बोदरा को भारतीय जनता पार्टी के द्वारा प्रत्याशी घोषित किया है। साथ ही ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र से गठबंधन के धर्म को निभाते हुए आजसू ने अपना प्रत्याशी खड़ा किया। वहीं अचानक जिला अध्यक्ष की अपनी टीम के साथ पार्टी छोड़ने की खबर ने सबको चौंका दिया है।

महाराष्ट्र चुनाव: एक्ट्रेस स्वरा भास्कर के पति फहाद अहमद अणुशक्ति नगर सीट से लड़ेंगे चुनाव, शरद पवार गुट की तीसरी लिस्ट में 9 प्रत्याशियों के नाम

जिलाध्यक्ष ने लगाए गंभीर आरोप
जिला अध्यक्ष सनी सिंह के साथ अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी ने बताया की सरायकेला जिले में आजसू पार्टी एक कॉरपोरेट ऑफिस कार्यालय से चलाई जाती है। ईचागढ़ विधानसभा हरे लाल महतो पर उन्होंने कहा की वे दुर्भावना से ग्रसित होकर कुछ खास लोगों को ही पार्टी के कार्यक्रमों में शामिल करते हैं। बताया गया की नामांकन के दरमियान भी युवा कमेटी को मतदान कार्यक्रम में शामिल होने का कोई निर्देश नहीं मिला। उन्होंने कहा कि चांडिल के व्यवसायी के द्वारा सरायकेला की कमेटी को दुकान की तरह चलाया जा रहा है।

महाविकास अघाड़ी में फूट! उद्धव ठाकरे ने मुंबई की वर्सोवा और घाटकोपर पश्चिम सीटों पर उतारे प्रत्याशी, शरद पवार ने किया था दावा, कांग्रेस ने भी तय फॉर्मूले से ज्यादा सीटों पर उम्मीदवार उतारे- Maha Vikas Aghadi

प्रत्याशी की पत्नी हुईं बागी
गौरतलब है कि एनडीए गठबंधन के घटक दल में शामिल आजसू पार्टी के प्रत्याशी हरेलाल महतो की पत्नी ही बागी होकर निर्दलीय नामांकन कर चुकी हैं। हालांकि पार्टी के द्वारा इस पर कोई भी टिप्पणी नहीं की गई थी और अनुमान लगाया जा रहा था कि यह मामला जल्दी सुलझ जाएगा। हालांकि अभी तक नामांकन वापस नहीं लिया गया है।

‘लॉरेंस बिश्नोई को मिट्टी में मिला देंगे: भीम सेना ने लॉरेंस बिश्नोई को दी चुनौती, कहा- गृहमंत्री इजाजत दें तो 2 घंटे 4 मिनट के अंदर…

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H