Jharkhand Election Result LIVE: महाराष्ट्र की 81 विधानसभा सीटों पर सुबह 8 बजे से मतगणना जारी है। शुरुआती 1.30 घंटे के रुझान में NDA को हुमत मिल गया है।NDA 44 सीटों पर आगे चल रही है। बहुमत के लिए 41 सीट चाहिए। वहीं INDIA Alliance सिर्फ 30 सीटों पर लीड बनाए हुए है। मुख्यमंत्री और JMM प्रत्याशी हेमंंत सोरेन बरहेट विधानसभा सीट से आगे चल रहे हैं। वहीं गांडेय विधानसभा सीट से झामुमो की कल्पना सोरेन ( मुख्यमंत्री की पत्नी) आगे चल रहीं है। जबकि सरायकेला विधानसभा सीट से बीजेपी (BJP) के चंपई सोरेन अपने विरोधी गणेश महाली से आगे चल रहे हैं। शुरुआती रुझानों में भाजपा गठबंधन करीब दोगुने अंतर से आगे चल रहा था।

Maharashtra Election Result Live: शुरुआती रुझानों में महायुति को 127 सीटों पर बढ़त, महाविकास अघाड़ी भी दे रही कड़ी टक्कर, CM एकनाथ शिंदे और उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस-अजित पवार आगे, जानें अन्य सीटों का हाल

बता दें कि राज्य में 13 और 20 नवंबर को 81 सीटों पर मतदान हुआ था, 68% वोटिंग हुई। यह अब तक की सबसे ज्यादा वोटिंग प्रतिशत है। सरकार बनाने के लिए यहां बहुमत का आंकड़ा 41 है। 2019 विधानसभा चुनाव में JMM 30, कांग्रेस 16 और राजद ने एक सीट पर जीत दर्ज की थी। तीनों पार्टियों का गठबंधन था। तब मुख्यमंत्री JMM नेता हेमंत सोरेन बने थे। BJP को 25 सीटें मिली थीं।

Maharashtra Election Result 2024 LIVE: शुरुआती रुझान में हॉट सीटों पर कांटे की टक्कर, जानिए कौन कहां से आगे-पीछे

हजारीबाग से बीजेपी आगे

झारखंड की हजारीबाग विधानसभा पर बीजेपी आगे चल रही है. यहां से बीजेपी के प्रदीप प्रसाद 723 वोटों से आगे चल रहे हैं। झारखंड की जामताड़ा विधानसभा सीट से बीजेपी की सीता सोरेन आगे चल रही हैं। यहां से कांग्रेस के इरफान अंसारी पीछे चल रहे हैं।

सोरेन सरकार के कुशासन के अंत की काउंटिंग हो रही हैः प्रतुल शाह

शुरुआती रुझानों में बढ़त मिलने के बाद भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाह देव ने कहा कि झारखंड में न केवल वोटों की गिनती शुरू हुई है, बल्कि सोरेन सरकार के कुशासन के अंत के साथ एक नए युग की शुरुआत भी हो रही है। हेमंत सोरेन की सरकार जाने वाली है और हम भारी बहुमत के साथ वापस आएंगे।

Maharashtra Election Result 2024 LIVE: शुरुआती रुझान में हॉट सीटों पर कांटे की टक्कर, जानिए कौन कहां से आगे-पीछे

ये अभी शुरुआती रुझान है, हमें भरोसा है जीतेंगेः कांग्रेस

झारखंड और महाराष्ट्र में शुरुआती रुझानों में एनडीए को बढ़त मिलने पर कांग्रेस नेता राजेश ठाकुर कहा- “ये शुरुआती रुझान हैं, चाहे वे (मीडिया घराने) अपनी या हमारी बढ़त दिखाएं, यह बहुत प्रासंगिक नहीं है। लेकिन, रुझान बताते हैं कि हम जीत की ओर बढ़ रहे हैं। जिस तरह से हमने प्रचार किया है, हमने अपने विचार सामने रखे हैं और जो काम हमने किया है, उससे हमें उम्मीद है कि हमें मनचाहा परिणाम मिलेगा।

अब 2 साल में करें ग्रेजुएशन: UGC चेयरमैन ने बताया प्‍लान, डिग्री के बीच स्टूडेंट्स ले सकेंगे ब्रेक, अगले साल आ सकता है ऑप्शन- Graduate in 2 years

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H