Jharkhand Election 1st Phase Voting: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के पहले चरण की 43 सीटों पर शाम 5 बजे तक कुल 64.86% मतदान हो चुका है। निर्वाचन आयोग के अनुसार 950 बूथों पर निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न हुआ। इसके लिए केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की 200 कंपनियां तैनात हैं। इस दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने रांची में अपना वोट डाला। उन्होंने जेवीएम श्यामली स्थित बूथ पर मतदान किया।

681 उम्मीदवारों की किस्मत आज ईवीएम में होगी कैद
इस चरण में 683 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला जनता करेगी। इनमें से 73 महिलाएं हैं। 43 सीटों में से 17 सामान्य और 20 सीटें एसटी वर्ग की हैं। 6 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं। बता दें, मुख्यमंत्री एवं बरहेट से जेएमएम उम्मीदवार हेमंत सोरेन ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वोट डालने के बाद उन्होंने कहा कि मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए घर से बाहर आएं और वोट डालें।

20 नवंबर को 38 सीटों पर वोटिंग
चुनाव आयोग द्वारा जारी शिड्यूल के अनुसार दूसरे चरण की 38 सीटों के लिए 20 नवंबर को वोटिंग होगी। 23 नवंबर को चुनाव परिणाम जारी होंगे। इस दिन महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव परिणाम भी जारी होंगे। झारखंड विधानसभा का कार्यकाल 5 जनवरी को समाप्त हो जाएगा।

पीएम, धोनी समेत अन्य ने की थी मतदान की अपील
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर झारखंडवासियों से शत प्रतिशत मतदान की अपील की है। उन्होंने लिखा-झारखंड में आज पहले चरण की वोटिंग है। मेरी मतदाताओं से अपील है कि वे लोकतंत्र के इस उत्सव में पूरे उत्साह के साथ मतदान करें। उन्होंने पहली बार वोट देने जा रहे युवाओं को बहुत बधाई दी। लिखा-याद रखें-पहले मतदान-फिर जलपान। पूर्व क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी ने भी आम लोगों से अनिवार्य रूप से मतदान करने की अपील की थी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें

उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें