Champai Soren: झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Elections) के पहले चरण के मतदान की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। 13 नवंबर को पहले चरण का मतदान होगा। इसी बीच पूर्व सीएम और बीजेपी नेता चंपई सोरेन के एक पोस्ट ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। इस पोस्ट के जरिए सोरेन ने सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Soren) और झामुमो (JMM) पर निशाना साधा है। सोरेन ने सिदो कान्हु के वंशज मंडल मुर्मू के बीजेपी में शामिल होने और बांग्लादेशी घुसपैठ के मामले में प्रतिक्रिया दी है।

Delhi Gangrape: कबाड़ी, भिखारी और ऑटो ड्राइवर… दिल्ली में चलते ऑटो में गैंगरेप के बाद युवती को अर्धनग्न हालत में सड़क पर फेंका, आरोपियों की करतूत जानकर खौल उठेगा आपका खून

एक्स पर उन्होंने लिखा कि- “संथाल हूल के अमर शहीद सिदो कान्हु के वंशज मंडल मुर्मू भी बीजेपी में शामिल हो गए। क्या आप जानना चाहते हैं कि आदिवासी समाज से जुड़े मुद्दों को उठाने वाले इस युवक ने यह निर्णय क्यों लिया? इसे समझने के लिए आपको संथाल परगना की वीर भूमि भोगनाडीह की परिस्थिति को देखना होगा। वहां जाते वक्त रास्ते में, और वीरों के उस पवित्र गांव में भी आपको सड़क किनारे कई नए पक्के मकान मिलेंगे, जिस पर एक राजनीतिक दल के झंडे दिखेंगे।

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में भारतीयों का बजा डंका, सात समुंदर पार लहराया जीत का परचम, लिस्ट देखकर आप भी करेंगे गर्व- Indian Origin Candidates Victory List

चंपाई सोरेन ने दावा किया कि इनमें से अधिकतर मकान बांग्लादेशी घुसपैठियों के हैं और उनपर लगे झंडे बताते हैं कि उन्हें आदिवासियों की जमीन लूटने, बहू-बेटियों की अस्मत से खिलवाड़ करने के साथ ही आदिवासी समाज के ताने-बाने को बिगाड़ने की हिम्मत कहां से मिलती है। यह झंडा बाकी लोगों को एक दल विशेष के इन दामादों से नहीं उलझने की चेतावनी देता है।

Sarkari Naukri: सरकारी नौकरी के नियम पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया ऐतिहासिक फैसला

उन्होंने आगे लिखा कि जिस माटी, बेटी और रोटी के लिए हमारे पूर्वजों ने अंग्रेजों को झुका दिया था, आज उसी संथाल परगना की माटी पर इन घुसपैठियों का कब्जा है। पाकुड़, साहिबगंज और अन्य स्थानों पर आदिवासी समाज अल्पसंख्यक बन चुका है। जिकरहट्टी, मालपहाड़िया, तलवाडांगा, किताझोर समेत दर्जनों ऐसे गांव हैं, जहां अब आदिवासी ढूंढ़ने पर भी नहीं मिलते। उनके घर, उनकी जमीन तथा उनके खेतों पर घुसपैठियों ने कब्जा कर लिया है।

Lal Kitab: राहुल गांधी की ‘लाल किताब’ पर बवाल, नागपुर रैली में बांटे गए किताब के अंदर ऐसा क्या है जो हो गया हंगामा

देश का क्राइम कैपिटल बना दिया
हेमंत सोरेन सरकार पर निशाना साधते हुए चंपाई सोरेन ने कहा कि आदिवासियों की हितैषी होने का दंभ भरने वाली यह सरकार हाई कोर्ट में झूठा ऐफिडेविट फाइल कर सच को नकार रही है। जब हाई कोर्ट ने इस मामले की जांच के लिए एक फैक्ट फाइंडिंग कमेटी गठित करने का आदेश दिया तो ये लोग उसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट चले गए। उन्होंने कहा कि इसी से पता चलता है कि इनकी प्राथमिकता आदिवासियों को नहीं, बल्कि घुसपैठियों को बचाना है। कई तरह की आपराधिक गतिविधियों में लिप्त इन घुसपैठियों ने संथाल परगना को देश का क्राइम कैपिटल बना दिया है। जामताड़ा और साहिबगंज में देश भर की पुलिस नशे के सौदागरों, साइबर अपराधियों और सोने के तस्करों आदि की तलाश में आए दिन छापेमारी करती रहती है।

डोनाल्ड ट्रंप मेरे अब्बू हैं… पाकिस्तानी मुस्लिम लड़की के दावे से मची सनसनी, बोलीं- ‘ट्रंप मेरे पिता हैं, उन्होंने मेरी मां से…’

उनके चेहरे से आदिवासियत का नकाब उतार फेंके
पूर्व सीएम ने हमला बोलते हुए कहा कि इनके दुस्साहस को आदिवासी समाज की बेटी रुबिका पहाड़िया की हत्या से समझिए, जिसके 50-60 टुकड़े कर दिए गए थे। अंकिता को जिंदा जलाने की घटना याद है न आपको? वोट बैंक के लालच में ऐसे मामलों पर आंखें मूंदने और वीर सिदो-कान्हू के वंशज रामेश्वर मुर्मू की हत्या के मामले में परिवार को न्याय दिलवाने में विफल रहने वाले, कम से कम आदिवासियों के हितैषी तो नहीं हो सकते।

Elon Musk & Donald Trump: अमेरिका में ‘दो लड़कों की जोड़ी’ ने कर दिया कमाल, एलन मस्क पूरे चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप के साथ साये की तरह रहे, X के बॉस ने पानी की तरह बहाया पैसा

चंपाई सोरेन ने लिखा कि बीजेपी में शामिल होने के बाद मंडल मुर्मू को धमकियां दी जा रही हैं, उनके खिलाफ पोस्टर लगाए जाने की सूचना मिली है। इनसब के पीछे वही लोग हैं जिन्हें लगता है कि वे आदिवासियों को हर मुद्दे पर बेवकूफ बना सकते हैं, डरा-धमका कर चुप करवा सकते हैं। उन लोगों का असली डर यह है कि कहीं हम लोग उनके चेहरे से आदिवासियत का नकाब ना उतार फेंके। कहीं दुनिया को उनकी सच्चाई न पता चल जाए।

डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने पर मणिशंकर अय्यर हुए दुखी, कहा- ‘ऐसे चरित्र का आदमी जो वेश्याओं के साथ…’,- Mani Shankar Aiyar

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H