Kalpana Soren Next CM of Jharkhand?: झारखंड विधानसभा चुनाव में (Jharkhand Vidhan Sabha Chunav) के सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Soren) से ज्यादा एक्टिव उनकी पत्नी कल्पना सोरेन (Kalpana Soren) नजर आ रही हैं। जेएमएम (JMM) ने उन्हें गांडेय सीट से उम्मीदवार बनाया है। इस बीच कल्पना सोरेन ने झारखंड की अगली सीएम बनने के सवाल पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। साथ ही उन्होंने पूर्व सीएम और भाजपा नेता चंपाई सोरेन और अपनी जेठानी और बीजेपी नेत्री सीता सोरेन को लेकर भी बयान दिया है।
कंगना रनौत को हुई ये गंभीर बीमारी? जानें इसके लक्षण और बचाव का तरीका- Asperger syndrome
कल्पना सोरेन ने कहा कि हमने अभी गांडेय सीट से अपना नामांकन दाखिल किया है। एक जिम्मेदारी पार्टी ने दी है। ऐसे में पहले आर्शीवाद लेकर विधायक बनेंगे।
दरअसल, कल्पना सोरेन ने एक इंटरव्यू में सवाल का जवाब देते हुए कहा कि पार्टी ने मुझे अभी एक जिम्मेदारी दी है। पहले आर्शीवाद लेकर विधायक जाऊं। इसके बाद आलाकमान का जो डिसीजन होगा मैं वही करूंगी। उन्होंने अपने सीएम होने के सवाल को पूरी तरह से इंकार नहीं करते हुए कहा कि फिलहाल अगर मैं इस समय इस क्षण की बात करूं तो हेमंत सोरेन पर झारखंड की जनता ने पूरा विश्वास जताया है।
जेएमएम विधायक ने कहा कि इसके साथ ही हमारे महागठबंधन के लोग हेमंत सोरेन को मजबूत बनाने के लिए एकजुट हो गए हैं, संगठित हो गए हैं। उन्होंने दावा किया कि वो झारखंड मुक्ति मोर्चा की एक सिपाही हैं और अगर वो विधायक भी बनती हैं, तब भी वो सिपाही ही रहेंगी। ऐसे में वो हर उस जंग के लिए तैयार हैं, जिसके लिए हमेशा हर एक सिपाही को होना चाहिए।
चंपाई सोरेन और सीता सोरेन पर क्या बोलीं कल्पना सोरेन
पूर्व सीएम और भाजपा नेता चंपाई सोरेन पर कल्पना ने कहाकि वो मुझसे बड़े हैं और मेरे आदरणीय भी हैं। मेरी जेठानी सीता सोरेन भी बड़ी है। हम अभी भी एक-दूसरे का सम्मान करते हैं। आखिरकार परिवार परिवार ही होता है। भले ही आप अपनी पार्टी से किसी वजह से रूठकर चले गए हैं, लेकिन आपकी बुनियाद आपकी पार्टी से रहती है. इसलिए वो जहां भी हैं, हम उनके फैसले का सम्मान करते हैं।
मईयां सम्मान स्कीम की तारीफ की
साथ ही उन्होंने कहा कि मईयां सम्मान स्कीम’ के कारण उन्हें सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है। उन्होंने झामुमो को आधी आबादी का समर्थन मिलने का दावा भी किया।
13 और 20 नवंबर को दो चरणों में मतदान
बता दें कि झारखंड विधानसभा चुनाव दो चरणों में संपन्न कराए जाएंगे। झारखंड की 81 विधानसभा सीटों में से 43 पर पहले चरण का मतदान 13 नवंबर को होगा। वहीं, दूसरा चरण 20 नवंबर को 38 सीटों पर कराया जाएगा। इसके बाद 23 नवंबर को मतगणना के बाद राज्य में नई सरकार का ऐलान हो जाएगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें