Kalpana Soren Next CM of Jharkhand?: झारखंड विधानसभा चुनाव में (Jharkhand Vidhan Sabha Chunav) के सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Soren) से ज्यादा एक्टिव उनकी पत्नी कल्पना सोरेन (Kalpana Soren) नजर आ रही हैं। जेएमएम (JMM) ने उन्हें गांडेय सीट से उम्मीदवार बनाया है। इस बीच कल्पना सोरेन ने झारखंड की अगली सीएम बनने के सवाल पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। साथ ही उन्होंने पूर्व सीएम और भाजपा नेता चंपाई सोरेन और अपनी जेठानी और बीजेपी नेत्री सीता सोरेन को लेकर भी बयान दिया है।

कंगना रनौत को हुई ये गंभीर बीमारी? जानें इसके लक्षण और बचाव का तरीका- Asperger syndrome

कल्पना सोरेन ने कहा कि हमने अभी गांडेय सीट से अपना नामांकन दाखिल किया है। एक जिम्मेदारी पार्टी ने दी है। ऐसे में पहले आर्शीवाद लेकर विधायक बनेंगे।

Chief Justice DY Chandrachud: CJI डीवाई चंद्रचूड़ 5 दिन के कार्यकाल में सुनाएंगे 5 अहम फैसले, मदरसा एक्ट से लेकर AMU के माइनॉरिटी स्टेटस में देंगे ‘सुप्रीम निर्णय’

दरअसल, कल्पना सोरेन ने एक इंटरव्यू में सवाल का जवाब देते हुए कहा कि पार्टी ने मुझे अभी एक जिम्मेदारी दी है। पहले आर्शीवाद लेकर विधायक जाऊं। इसके बाद आलाकमान का जो डिसीजन होगा मैं वही करूंगी। उन्होंने अपने सीएम होने के सवाल को पूरी तरह से इंकार नहीं करते हुए कहा कि फिलहाल अगर मैं इस समय इस क्षण की बात करूं तो हेमंत सोरेन पर झारखंड की जनता ने पूरा विश्वास जताया है।

10वीं में 3 बार फेल फर्जी महिला SI गिरफ्तारः 3 साल से जी रही थी लग्जरी लाइफ, बेरोजगारों से ठगे करोड़ों रुपए से की शादी- Fake Female SI Arrested

जेएमएम विधायक ने कहा कि इसके साथ ही हमारे महागठबंधन के लोग हेमंत सोरेन को मजबूत बनाने के लिए एकजुट हो गए हैं, संगठित हो गए हैं। उन्होंने दावा किया कि वो झारखंड मुक्ति मोर्चा की एक सिपाही हैं और अगर वो विधायक भी बनती हैं, तब भी वो सिपाही ही रहेंगी। ऐसे में वो हर उस जंग के लिए तैयार हैं, जिसके लिए हमेशा हर एक सिपाही को होना चाहिए।

चंपाई सोरेन और सीता सोरेन पर क्या बोलीं कल्पना सोरेन
पूर्व सीएम और भाजपा नेता चंपाई सोरेन पर कल्पना ने कहाकि वो मुझसे बड़े हैं और मेरे आदरणीय भी हैं। मेरी जेठानी सीता सोरेन भी बड़ी है। हम अभी भी एक-दूसरे का सम्मान करते हैं। आखिरकार परिवार परिवार ही होता है। भले ही आप अपनी पार्टी से किसी वजह से रूठकर चले गए हैं, लेकिन आपकी बुनियाद आपकी पार्टी से रहती है. इसलिए वो जहां भी हैं, हम उनके फैसले का सम्मान करते हैं।

चुनाव आयोग ने कांग्रेस को चेताया… हरियाणा चुनाव में धांधली वाला आरोप खारिज करते हुए 1600 पन्नों में भेजा जवाब- Election Commission Warning Congress

मईयां सम्मान स्कीम की तारीफ की

साथ ही उन्होंने कहा कि मईयां सम्मान स्कीम’ के कारण उन्हें सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है। उन्होंने झामुमो को आधी आबादी का समर्थन मिलने का दावा भी किया।

मुस्लिम महिला ने ‘जय श्री राम’ नहीं बोला तो नहीं दिया खाना… मुंबई में टाटा हॉस्पिटल के बाहर खाने के लिए लाइन में खड़ी थी महिला, देखें वीडियो- Mumbai Muslim Woman Viral Video

13 और 20 नवंबर को दो चरणों में मतदान
बता दें कि झारखंड विधानसभा चुनाव दो चरणों में संपन्न कराए जाएंगे। झारखंड की 81 विधानसभा सीटों में से 43 पर पहले चरण का मतदान 13 नवंबर को होगा। वहीं, दूसरा चरण 20 नवंबर को 38 सीटों पर कराया जाएगा। इसके बाद 23 नवंबर को मतगणना के बाद राज्य में नई सरकार का ऐलान हो जाएगा।

‘भाभी के लिए अपशब्द सुनकर भी मुंह में दही जमाए बैठा है देवर…’, शिवराज सिंह चौहान का सीएम सीएम हेमंत सोरेन पर करारा वार- Shivraj Singh On Hemant Soren

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H