Jharkhand Elections LIVE: झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand vidhan sabha chunav) के आखिरी और सेकेंड फेज में आज 12 जिलों की 38 सीटों पर मतदान सुबह 7 बजे से जारी है। मतदान के बीच बड़ी खबर आई है। मधुपुर में मतदान पदाधिकारी गिरफ्तार (Polling officer arrested) किया गया है। बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे (Nishikant Dubey) ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी की @ECISVEEP मधुपुर विधानसभा के बूथ नंबर 111 के मतदान पदाधिकारी को झामुमो के पक्ष में मतदान कराने के कारण गिरफ़्तार कर लिया गया है।

Maharashtra Elections: RBI गवर्नर और सचिन तेंदुलकर ने परिवार के साथ डाला वोट, वोटरों को दिया स्पेशल मैसेज, अक्षय कुमार-फरहान अख्तर समेत कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने भी किया मतदान

वहीं धनबाद में निर्दलीय प्रत्याशी रोहित यादव और बीजेपी समर्थक आपस में भिड़ पड़े। धनबाद के बाघमारा विधानसभा में कतरास कॉलेज बूथ में निर्दलीय प्रत्याशी रोहित यादव के पर्ची बांटने को लेकर भाजपा समर्थकों ने विरोध किया है। बीजेपी समर्थकों ने पर्ची को जला दिया गया। इससे यहां कुछ देर के लिए तनाव माहौल है। सूचना मिलने पर सुरक्षा बल के जवान पहुंचे और शत्रुघ्न महतो और रोहित यादव के समर्थकों को कॉलेज परिसर से बाहर निकाला।

Maharahstra VIP Candidates: CM एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस-अजित पवार मैदान में, कई सीटों पर चाचा-भतीजे के बीच सीधा मुकाबला, Lalluram.Com पर पढ़िए वीआईपी सीटों का हाल

कल्पना सोरेन बोलीं- जनता समझती है कि कौन क्या कह रहा है, क्या कर रहा है

JMM विधायक और सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना ने कहा कि झारखंड बनने (साल 2000) के बाद से पहली बार राज्य की मईयां को सम्मान देने का काम किया गया है। हेमंत सोरेन राज्य के मुखिया हैं, जनता उन्हें दादा, बेटा करके बुलाती है। एक बेटे-भाई ने फर्ज अदा किया है। एक युवा मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन अपने कार्यकाल को बहुत बेहतर रूप में लेकर जा रहे हैं। मुझे जो जिम्मेदारी मिलेगी, उसे अपनी क्षमता से ज्यादा करने की कोशिश करूंगी।

Jharkhand Assembly Elections LIVE: झारखंड में सुबह 9 बजे तक 12.71% मतदान, इधर भगवान शिव की शरण में पहुंचे बाबूलाल मरांडी

कल्पना ने ये भी कहा कि इनको (भाजपा) विकास की बात नहीं करनी, ये सिर्फ बांटने की बात करते हैं। झारखंड की जनता अब सब समझती है कि कौन क्या कह रहा है और कौन लोगों को चीजें पहुंचा रहा है। झारखंड की जनता पूरा प्यार हेमंत सोरेन जी को मिल रहा है। इसमें मुझे कोई शक नहीं है।

झारखंड में सुबह 9 बजे तक 12.71 फीसदी मतदान

झारखंड में 9 बजे तक 12.71 फीसदी मतदान हुआ है. सबसे अधिक मतदान पाकुड़ जिले में 16.12 फीसदी हुआ है। जबकि रांची में 16 फीसदी मतदान हुआ है। अगर हम विधानसभा की बात करें तो महेशपुर विधानसभा वोटिंग के मामले में सबसे आगे है। यहां 17.52 फीसदी मतदान हुआ है। जबकि सिल्ली में 17.02 फीसदी मतदान हुआ है।

Bitcoin और Cash for Vote पर महाराष्ट्र की सियासत मतदान वाले दिन भी गर्म, सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं के बीच चले शब्दों के बाण- Maharashtra Politics

बता दें कि बता दें कि 14,218 पोलिंस स्टेशन में से 31 बूथों पर शाम 4 बजे मतदान खत्म हो जाएगा। सेकेंड फेज की 38 में से 18 सीटें संथाल, 18 सीटें उत्तरी छोटानागपुर और दो सीटें रांची जिले की हैं। दूसरे चरण 38 सीटों में NDA की तरफ से भाजपा 32 और आजसू 6 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। वहीं, INDIA ब्लॉक में झामुमो 20, कांग्रेस 12, राजद 2 और माले 4 सीटों पर लड़ रही है।

528 कैंडिटेट्स मैदान में

चुनाव आयोग के मुताबिक, दूसरे फेज में 528 कैंडिटेट्स मैदान में हैं। इनमें से 55 महिला उम्मीदवार हैं। 127 करोड़पति हैं, जबकि 148 उम्मीदवारों पर क्रिमिनल केस दर्ज हैं। इसी फेज में सीएम हेमंत सोरेन, उनकी पत्नी कल्पना सोरेन, पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी और विपक्ष के नेता अमर बाउरी, मंत्री इरफान अंसारी चुनाव लड़ रहे हैं। नतीजे 23 नवंबर को आएंगे।

अब 2 साल में करें ग्रेजुएशन: UGC चेयरमैन ने बताया प्‍लान, डिग्री के बीच स्टूडेंट्स ले सकेंगे ब्रेक, अगले साल आ सकता है ऑप्शन- Graduate in 2 years

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H