Jharkhand Elections Result 2024: झारखंड के सभी 81 सीटों पर कई राउंड की गिनती हो चुकी है. सूबे में एक बार फिर हेमंत सोरेन की सरकार की वापसी हुई है. इसी के साथ भारतीय जनता पार्टी को विपक्ष में ही रहना पड़ेगा. 9 वीआईपी सीटों पर सभी की नजर टिकी हुई थी. इस सभी सीटों पर दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी थी. जिसमें कुछ ने अपने प्रतिष्ठा को बचाए रखा. लेकिन कुछ दिग्गजों को हार का सामना करना पड़ा. आइए जानते हैं आखिर कौन अपनी साख बचाने में कामयाब रहा…

बरहेट

बरहेट विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बंपर वोट से जीत परचम लहराया है. उन्होंने बीजेपी के गमालियल हेंब्रम को 39791 वोटों से हराया है. बता दें कि बरहेट जेएमएम का गढ़ है और एक फिर जनता जेएमएम को अपना आर्शीवाद दिया है.

गांडेय

गांडेय विधानसभा सीट पर जेएमएम ने जीत का परचम लहराया है. सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन को बड़ी जीत मिली है. उन्होंने बीजेपी के मुनिया देवी को शिकस्त दी है.

सरायकेला

सरायकेला विधानसभा से भाजपा को जीत मिली है. बीजेपी कैंडिडेट और पूर्व सीएम चंपई सोरेन ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशी गणेश महाली को शिकस्त दी है. बात दें कि 20310 वोट से चंपई सोरेने को जीत मिली है.

पोटका

पोटका विधासभा सीट पर झारखंड मुक्ति मोर्चा को जनता ने आर्शीवाद दिया है. जेएमएम के संजीव सरदार ने बीजेपी के प्रत्याशी और पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा की पत्नी मीरा मुंडा को 27093 वोटों से शिकस्त दी है.

जमशेदपुर पूर्वी

जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा सीट पर छत्तीसगढ़ की बेटी ने कमाल कर दिया. झारखंड के पूर्व सीएम और वर्तमान में ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास की बहू पूर्णिमा दास ने एकतरफा जीत हासिल की है. पूर्णिमा ने कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. अजय कुमार को 42,871 वोटों से मात दी है.

जामताड़ा

जामताड़ा विधानसभा सीट में कांग्रेस और बीजेपी के बीच मुकाबला रहा. इस सीट पर कांग्रेस के डॉ. इरफान अंसारी ने जीत दर्ज की है. उन्होंने बीजेपी के सीता सोरेन को 43458 वोटों से हराया है.

जमशेदपुर पश्चिमी

जमशेदपुर पश्चिमी विधासभा सीट से एनडीए और जदयू प्रत्याशी सरयू राय ने जीत हासिल की है. सरयू कांग्रेस प्रत्याशी बन्ना गुप्ता पर 17वें राउंड तक 41 हजार से अधिक मतों से बढ़त बनाए हुए थे. 5 राउंड की काउंटिंग बची हुई है.

जगन्नाथपुर

जगन्नाथपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस को जन आर्शीवाद मिला है. कांग्रेस के सोनाराम सिंकू ने बीजेपी के गीता कोड़ा को 7383 वोटों से हराया है.

धनवार

धनवार विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने जीत दर्ज की है. उनका मुकाबला जेएमएम के प्रत्याशी निजामुद्दीन अंसारी से था.