झारखंड कैडर की 1994 बैच की आईपीएस अधिकारी तदाशा मिश्रा को राज्य की कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक (DGP) नियुक्त किया गया है. गृह विभाग की विशेष सचिव के पद पर कार्यरत तदाशा मिश्रा को यह जिम्मेदारी पूर्व डीजीपी अनुराग गुप्ता के इस्तीफे के बाद सौंपी गई है. सरकार ने दो दिन पहले अनुराग गुप्ता का इस्तीफा स्वीकार किया था. इस अहम पद के लिए 1992 बैच के अनिल पाल्टा और प्रशांत सिंह, तथा 1993 बैच के एम.एस. भाटिया भी दावेदारों में शामिल थे, लेकिन अंततः बाजी तदाशा मिश्रा के नाम रही.

बोकारो में सख्त अफसर के रूप में बनाई पहचान

बोकारो की एसपी रहते हुए तदाशा मिश्रा ने अपराधियों पर शिकंजा कसकर अपनी सख्त छवि बनाई. उनके कार्यकाल में रंगदारी, हत्या और अपहरण जैसी घटनाओं में उल्लेखनीय कमी आई. अपराधियों के खिलाफ चलाए गए अभियानों से पूरा क्षेत्र लंबे समय तक शांत रहा. उनके नेतृत्व में पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक कुख्यात अपराधियों का एनकाउंटर किया. मिश्रा की रणनीति और तत्परता ने उन्हें झारखंड पुलिस में एक तेजतर्रार और निर्णायक अधिकारी के रूप में पहचान दिलाई.

ADG रेल भी रह चुकीं तदाशा मिश्रा

IPS अधिकारी तदाशा मिश्रा को हाल ही में रेल ADG के पद से स्थानांतरित करते हुए गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग, झारखंड पुलिस में विशेष सचिव के तौर पर नियुक्त किया गया था. अब शुक्रवार सात नवंबर को तदाशा मिश्रा राज्य के नए प्रभारी DGP के रूप में अपना पदभार संभालेंगी.

अनुराग गुप्ता ने CM आवास पर सौंपा था इस्तीफा

बीते मंगलवार की देर शाम झारखंड के DGP रहे 1990 बैच के IPS अधिकारी अनुराग गुप्ता ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने इस्तीफा मुख्यमंत्री आवास पर जाकर खुद सौंपा था. इस संदर्भ में भी गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग के द्वारा एक अधिसूचना जारी की गई थी, जिसमें बताया गया था कि अनुराग के इस्तीफे को स्वीकार किया जाता है.

सिर्फ 2 महीने ही रहेंगी DGP

हालांकि IPS तदाशा मिश्रा दिसंबर 2025 में सेवानिवृत्त हो जाएंगी. झारखंड के नए स्थायी DGP की दौड़ में IPS प्रशांत सिंह और एम.एस. भाटिया के नाम चर्चा में है. प्रशांत सिंह वर्तमान में DG मुख्यालय हैं, जबकि एम.एस. भाटिया DG होमगार्ड हैं. सूत्रों के अनुसार, प्रशांत सिंह इस दौड़ में आगे बताए जा रहे हैं और वे सरकार की पहली पसंद भी हैं. चूंकि तदाशा मिश्रा को अगले महीने ही सेवानिवृत्त होना है, ऐसे में झारखंड को जल्द ही एक नया स्थायी DGP मिलने का अनुमान है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m