रांची। झारखंड के सिमडेगा में भूख से बच्ची की मौत का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि राज्य में भूख से एक और मौत की खबर आ रही है. धनबाद स्थित झरिया में एक रिक्शा चालक की भूख से मौत हो गई है. बताया जाता है कि 40 वर्षीय बैजनाथ दास के घर में अनाज का एक दाना भी नहीं था, भोजन नहीं मिलने के कारण वह बीमार हो गया था.

सप्ताह भर के भीतर राज्य में भूख से दूसरी मौत की खबर से शासन-प्रशासन में हड़कंप मच गया है. दास की मौत की सूचना के बाद प्रशासन ने राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये का चेक पत्नी को सौंपा है. राज्य के खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं.

आपको बता दें कि झारखंड के सिमडेगा जिले के एक गांव में 28 सितंबर को भूख की वजह से 11 वर्षीय संतोषी की मौत हो गई थी. संतोषी को राशन दुकान संचालक ने आधार कार्ड से राशन कार्ड लिंक नहीं होने की वजह से राशन देने से मना कर दिया था. बच्ची की मौत के बाद राज्य सरकार ने घोषणा की थी कि पीडीएस दुकानों पर खाद्य अनाज पहचान पत्र दिखाकर वितरित किया जाएगा.