Irfan Ansari: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी को कल 3 जुलाई की रात एक धमकी भरा कॉल आया. अज्ञात नंबर से आये कॉल पर मंत्री को जान से मारने की धमकी की गयी. कॉल करने वाले शख्स ने मंत्री से कहा “24 घंटे में तुमको उड़ा देंगे”. इस सनसनीखेज मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने तुरंत इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) चंदन कुमार सिन्हा को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तेज जांच शुरू कर दी है. जिस मोबाइल नंबर से धमकी भरा फोन आया है यह किसका है इसकी की जांच की जा रही है.
कांग्रेस की पूर्व विधायक अंबा प्रसाद के करीबियों पर ED का एक्शन, 8 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी
मंत्री का अपने दुश्मन के नाम खास पोस्ट
मंत्री इरफान अंसारी ने सोशल मीडिया प्लॅटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक खास पोस्ट साझा किया. इस पोस्ट में मंत्री ने केवल दो ही लाइन लिखे हैं, जो कि बेहद ही खास है. मंत्री ने लिखा ” मेरे दुश्मन न मुझ को भूल सके, वरना रखता है कौन किस को याद..!!”. इसके आगे मंत्री ने जोहार/सलाम/नमस्कार लिखा.
पुलिस कर रही मामले की छानबीन
धमकी भरे कॉल के संबंध में मंत्री ने रांची एसएसपी को जानकारी दी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. मंत्री को जिस अज्ञात नंबर से कॉल आया था, वह नंबर 7903928578 है. ट्रू कॉलर मोबाइल ऐप पर यह नंबर नवाब अंसारी के नाम से दर्ज है. इस नंबर पर एक लड़के की तस्वीर भी लगी हुई है.
‘गोल टोपी दाढ़ी वाले और ये जावेद अख्तर, आमिर खान….,’ हिंदी-मराठी पर घमासान के बीच बोले नितेश राणे, मनसे ने कहा- ‘मराठी के खिलाफ जाएगा तो कान के नीचे…’
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक