Jharkhand: झारखंड में JDU के इकलौते विधायक सरयू राय (Saryu Roy) ने राज्य में NDA की उदासीनता पर सवाल उठाए है. उन्होंने BJP की निष्क्रियता पर कहा, भाजपा को लगता होगा वे बड़ी पार्टी हैं तो हमारे साथ समन्वय से बहुत बड़ा अचीवमेंट हासिल नहीं कर सकते. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद एनडीए की एक भी बैठक नहीं हुई है.

Gold Card Visa Failed : भारत समेत दुनियाभर के अमीरों को नहीं भाया ट्रंप का ‘गोल्डन प्लान’, 5 मिलियन डॉलर वाला वीजा हुआ फेल 

विधायक सरयू राय ने कहा, ”NDA ने संयुक्त रूप से चुनाव लड़ा था. अब तक विधानसभा में एनडीए का कोई विधायक दल गठित नहीं हुआ है जो घटक दल हैं वे अलग-अलग हैं. उन्होंने कहा, जेडीयू का मैं अकेले विधायक हूं और लोजपा के अकेले हैं. बाकी बीजेपी के विधायक हैं. सदन के अंदर एनडीए का विधायक दल हो और यह बैठक हो कि हम कैसे मसलों को उठाएंगे.”

मोदी कैबिनेट का बड़ा फैसला, केदारनाथ और हेमकुंड साहिब रोप-वे प्रोजेक्ट्स को दी मंजूरी, अब 36 मिनट में होगी 9 घंटे की यात्रा

जैसा चल रहा है वैसे चल रहा है- सरयू राय

जेडीयू विधायक ने आगे कहा, ” ऐसा समन्वय नहीं है. जिम्मेदारी दी जाए कि मैं इस पहलू को देख रहा हूं कोई दूसरे पहलू को देख रहा है. कहने के लिए एनडीए के हैं और उसके सदस्य हैं लेकिन विधानसभा में बीजेपी बड़ा दल है. एनडीए को बीजेपी नेतृत्व कर रहा है. NDA की कोई बैठक नहीं हो रही है. जरूरी नहीं कि बैठक हो, जैसा चल रहा है वैसे चल रहा है.”

धनजंय मुंडे के इस्तीफे के बाद महाराष्ट्र के एकमात्र मुस्लिम मंत्री हसन मुश्रीफ ने छोड़ा पालकमंत्री पद, ये है वजह

साथ में बैठकर तय हों मुद्दे- सरयू राय

उन्होंने ने आगे बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, ”हो सकता है कि बीजेपी बड़ा दल है. बाकी दो घटक दल के एक-एक विधायक हैं. बीजेपी को लगता हो कि समन्वय करके बहुत बड़ा अचीवमेंट हासिल नहीं कर सकते हैं. लेकिन हम साथ बैठक कर मुद्दे तय कर सकते हैं.

महाराष्ट्र से यूपी तक ‘औरंगजेब’ पर मचा घमाशान, सपा नेता के बयान पर CM योगी ने कहा- अबू आजमी को यूपी भेज दो, इलाज हम कर देंगे

गठबंधन में समन्वय हो जाए तो बेहतर रहता है. हम जीते हैं गठबंधन के नाम से, सदन में समन्वय होना चाहिए. मैंने भी अपनी तरफ से कोशिश नहीं की है. देखता हूं कि विधानसभा सत्र के बचे समय में क्या होता है और नहीं भी होता है तो बड़ी बात नहीं है.” विधायक सरयू राय ने आगे कहा कि, बेहतर होता हफ्ता में एकबार बैठते, विधायक दल के साथ नहीं बैठते तो प्रमुख लोगों के साथ बैठते. अभी बीजेपी ने विधायक दल का नेता नहीं चुना है, वे भी कोशिश कर रहे हैं.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m