राज्य सरकार ने एक बार फिर उद्योगों को बढ़ावा देने का फैसला किया है, इसके लिए कई कंपनियों के साथ एमओयू की सहमति दी है. इन कंपनियों ने कोल्हान में 8 हजार करोड़ रुपये का निवेश करने का मन बनाया है. कोल्हान में आठ हजार करोड़ रुपये का निवेश भी प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से 5 हजार से अधिक लोगों को रोजगार देगा.

झारखंड में शीतलहर जारी, 11 जिलों में कुहासा छाने से तापमान में आई गिरावट; पूरे हफ्ते कैसा रहेगा मौसम

वोल्टास रेलवे प्राइवेट लिमिटेड ने पूर्वी सिंहभूम में 205 एकड़ जमीन की मांग की है, जहां वह रेलवे डिब्बे असेंबल करना चाहती है. इसके अलावा, कास्टिंग कंपोनेंट, एल्यूमीनियम, फेब्रिकेशन और सरायकेला-खरसावां में फेब्रिकेशन प्लांट लगाने की भी योजना है. वोल्टास लगभग 3967 करोड़ रुपये कानिवेश करेगी, जिससे लगभग 2000 लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा. इसी तरह, रामकृष्णा फोर्जिंग लिमिटेड ने सरायकेला-खरसावां में फेब्रिकेशन प्लांट लगाने का प्रस्ताव दिया है. यह कंपनी लगभग 30,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी, जिससे 200 से अधिक लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा. झारखंड सरकार ने विभिन्न कंपनियों को 98.49 करोड़ रुपये की इंसेंटिव पॉलिसी के तहत इंसेंटिव दिया है.

Delhi Congress Candidate List: कांग्रेस ने जारी की चौथी सूची, इन 5 सीटों पर प्रत्याशियों का किया ऐलान, अब तक 67 उम्मीदवारों की घोषणा

उद्योग विभाग के सचिव जितेंद्र सिंह ने बताया कि इंसेटिव पॉलिसी के तहत कई सुविधाएं हैं, जो पूंजीपतियों को झारखंड में उद्यम करने के लिए प्रोत्साहित कर रही हैं, और हम लगातार उद्योग के लिए सुविधाओं को बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं.

जानें कौन सी कंपनी कितना करेगी निवेश

    • कंपनी का नाम : वोलटॉक्स रेल प्राइवेट लिमिटेड

    • पूर्वी सिंहभूम में 205.21 एकड़ में प्लांट होगा स्थापित

    • निवेश : 3967.84 करोड़

    • प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार : 1900

    • कंपनी का नाम : रामकृष्णा फोरगिन्स लिमिटेड

    • सरायकेला-खरसांवा में फेब्रिकेशन प्लांट

    • निवेश : 139.58 करोड़

    • प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार : 210

Hindenburg Research Shut down: अडानी ग्रुप से पंगा लेने वाले हिंडनबर्ग रिसर्च का शटर डाउन, फाउंडर नाथन एंडरसन ने X पर बंद करने का किया ऐलान

    कंपनी का नाम : रामकृष्णा फोरगिन्स लिमिटेड

    • सरायकेला-खरसांवा में कॉस्टिंग कोपोंनेंट

    • निवेश : 173.44 करोड़

    • प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार : 296

    कंपनी का नाम : रश्मि मेटालिक लिमिटेड

    • खरसांवा में स्टील और एल्यूमिनियम का प्लांट

    • निवेश :  3800 करोड़

    • प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार : 3000

किस पॉलिसी के तहत कितना दिया इंसेंटिव

    • झारखंड इंडस्ट्रीयल इंवेस्टमेंट एंड प्रमोशन पॉलिसी के तहत 27.08 करोड़ का इंसेंटिव दिया गया है.

    • कैप्टिव पावर प्लांट को 42.20 करोड़ का इंसेंटिव दिया गया है.

    • झारखंड फूड प्रोसेसिंग इंस्ट्रीज पॉलिसी के तहत 7.65 करोड़ का इंसेंटिव दिया गया है.

    • इंटरेस्ट सब्सिडी के रूप में 26.29 लाख रुपए दिए गए हैं.

    • झारखंड टेक्सटाइल अपेरल एंड फूटवेयर पॉलिसी के तहत 16.33 करोड़ रुपए इंसेंटिव दिया गया है.

    • पावर सब्सिडी के रूप में 4.84 करोड़ रुपए दिए गए हैं.

    • झारखंड टेक्सटाइल अपेरल एंड फूटवेयर पॉलिसी के तहत 19.57 लाख रुपए दिए गए हैं.