नई दिल्ली। झारखंड के धनबाद जिले में मॉर्निंग वॉक पर निकले जिला एवं सत्र न्यायाधीश उत्तम आनंद (50 वर्ष) की सड़क हादसे में मौत हो गई. इस घटना का सीसीटीवी तस्वीर भी सामने आया है. जिसमें यह साफ हो रहा है कि यह हादसा नहीं, बल्कि सोची समझी साजिश है. जज की हत्या की गई है. पुलिस जल्द ही इस मामले का खुलासा कर दोषियों को सज़ा दिलाने की बात कह रही है.
मॉर्निंग वॉक पर निकले थे जज
मिली जानकारी के मुताबिक जज उत्तम आनंद बुधवार सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे. उसी दौरान रणधीर वर्मा चौक के पास एक ऑटो उन्हें टक्कर मार कर फरार हो गया. सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि जज उत्तम आनंद सड़क पर वॉक कर रहे हैं. पीछे से एक ऑटो आ रही है. अचानक सड़क किनारे आकर ऑटो जज को टक्कर मारकर फरार हो जाता है. उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो जाती है.
घटना सीसीटीवी में कैद
यह घटना उस वक्त हुआ, जब जज गोल्फ ग्राउंड से टहल कर वापस हीरापुर बिजली ऑफिस के बगल में स्थित अपने क्वार्टर लौट रहे थे. रणधीर वर्मा चौक से चंद कदम की दूरी पर गंगा मेडिकल के सामने हादसा हुआ. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. बताया जा रहा है कि सिर में गंभीर चोट के कारण उनके कान से खून बह गया. ब्रेन हेम्ब्रेज से मौत की बात कही जा रही है.
कई हाईप्रोफाइल मामलों की कर रहे थे सुनवाई
पूर्व विधायक के करीबी रंजय हत्याकांड जैसे कई महत्वपूर्ण मामलों में सुनवाई करने वाले जज की मौत को हत्या का मामला मानकर पुलिस हर पहलू की जांच में जुटी है. पुलिस के आला अफसरों का कहना है कि जल्द ही इस कांड का खुलासा कर दोषियों को सज़ा दिलवाई जाएगी. पुलिस की जांच में यह पता चला है कि जज की संदिग्ध हत्या में इस्तेमाल किया गया ऑटो चोरी का था. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक