झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रबींद्रनाथ महतो(Rabindra Naath Mehto) ने विधानसभा की  25 समितियों का पुनर्गठन किया है, जिनके सभापति और सदस्यों के नाम से अधिसूचना जारी की गई है. झारखंड विधानसभा की प्रक्रिया और कार्य संचालन नियमों के तहत विभिन्न समितियों का गठन किया गया है. गांडेय से झामुमो विधायक कल्पना सोरेन(Kalpana Soren) को महिला बाल विकास समिति का सभापति और बरही से भाजपा विधायक मनोज कुमार यादव(Manoj Kumar Yadav) को लोकलेखा समिति का अध्यक्ष बनाया गया है.

दिल्ली का सीरियल किलर चंद्रकांत झा गिरफ्तार… दिल्ली में की 18 हत्या, तिहाड़ जेल के बाहर फेंकता था सिर कटी लाश

जारी अधिसूचना के अनुसार, विधानसभा अध्यक्ष विशेषाधिकार समिति,नियम समिति और याचिका समिति के सभापति होंगे. इसके अलावा, गढ़वा से भाजपा विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी को सामान्य प्रयोजन समिति,लिट्टीपाड़ा से झामुमो विधायक हेमलाल मुर्मू को प्राक्कलन समिति,मझगांव से झामुमो विधायक निरल पूर्ति को सरकारी उपक्रमों संबंधी समिति, निरसा के माले विधायक अरूप चटर्जी सरकारी आश्वासन समिति, दुमका के झामुमो विधायक बसंत सोरेन प्रश्न एवं ध्यानाकर्षण समिति, पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव जिला परिषद एवं पंचायती राज समिति, लोहरदगा के कांग्रेस विधायक रामेश्वर उरांव आंतरिक संसाधन एवं केंद्रीय सहायता समिति, चंदनक्यारी के झामुमो विधायक उमाकांत रजक निवेदन समिति,  महेशपुर के विधायक स्टीफन मरांडी अनुसूचित जाति, जनजाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण समिति, मनिका के कांग्रेस विधायक रामचन्द्र सिंह सदाचार समिति, कोडरमा से भाजपा विधायक डा. नीरा यादव पुस्तकालय विकास समिति, सारठ के झामुमो विधायक उदयशंकर सिंह पर्यावरण एवं प्रदूषण नियंत्रण समिति, रांची के भाजपा विधायक चन्द्रेश्वर प्रसाद सिंह विधायक निधि अनुश्रवण समिति, गुमला के झामुमो विधायक भूषण तिर्की शून्यकाल समिति, धनबाद के भाजपा विधायक राज सिन्हा गैर सरकारी संकल्प समिति, देवघर के राजद विधायक सह राजद विधायक दल के नेता सुरेश पासवान अनागत प्रश्न क्रियान्वयन समिति, ईचागढ़ की झामुमो विधायक सविता महतो युवा कल्याण, संस्कृति एवं पर्यटन विकास समिति, खरसावां विधायक दशरथ गगराई आवास समिति, जमशेदपुर पश्चिम विधायक सरयू राय प्रत्यायुक्त और तमाड़ के झामुमो विधायक विकास मुंडा खाद्य, सार्वजनिक एवं उपभोक्ता मामले समिति के सभापति होंगे.

Delhi Election 2025: अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान, सरकार बनी तो किरायेदारों को भी देंगे मुफ्त बिजली-पानी

किन्हें क्या बनाया गया

● सीपी सिंह विधायक निधि अनुश्रवण समिति के सभापति

● नीरा यादव पुस्तकालय विकास समिति की सभापति होंगी.

● सरयू राय प्रत्यायुक्त समिति के सभापति का मिला जिम्मा.

● विकास मुंडा खाद्य, एवं उपभोक्ता मामले समिति के सभापति.

● रामेश्वर उरांव आंतरिक संसाधन व केंद्रीय सहायता समिति सभापति

● प्रदीप यादव जिला परिषद एवं पंचायती राज समिति के सभापति

● बसंत सोरेन प्रश्न एवं ध्यानाकर्षण समिति के सभापति बनाए गए

● हेमलाल मुर्मू प्राक्कलन समिति के सभापति नियुक्त किए गए

● स्टीफन मरांडी एससी/एसटी, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग समिति