Liquor Sale in Jharkhand: झारखंड में नए साल में लोगों ने जमकर जाम छलकाया है. हर बार की तरह इस बार भी लोगों ने जोर-शोर से न्यू ईयर (New Year) पार्टी की, रांची (Ranchi) के होटलों से लेकर क्लबों तक लोगों की भारी भीड़ उमड़ी. झारखंड में नए साल के पहले दिन शराब बिक्री ने रिकार्ड तोड़ दिया. शराब की बिक्री में राजधानी टॉप पर रहा. नए साल के अवसर पर 30 दिसंबर से लेकर 1 जनवरी तक पिछले साल के मुकाबले अधिक बिक्री हुई है. शराब की रिकार्ड ब्रिक्री ने राजस्व विभाग के टारगेट को भी आधे से ज्यादा पूरा कर दिया है. वहीं रांचीवासियों ने 30 दिसंबर से 1 जनवरी तक 8 करोड़ की शराब गटक ली.

Dead Old Man Comes Alive: कोल्हापुर में हुआ चमत्कार! शव को घर लाते समय एंबुलेंस गड्ढे से टकराई और जिंदा हो गया बुजुर्ग, चलता हुआ पहुंचा घर

जानकारी के अनुसार राजस्व विभाग ने वर्तमान वित्तीय वर्ष में 27 सौ करोड़ रुपए के राजस्व का टारगेट रखा है, 30 दिसंबर से 1 जनवरी के बीच में सबसे अधिक शराब 31 दिसंबर की रात को बेची गई है. तीनों दिन मिला कर कुल 60 करोड़ की शराब की बिक्री की गई.

‘BSF दे रही बांग्लादेशी आतंकियों को प्रवेश,’ ममता बनर्जी का गंभीर आरोप, बोलीं- बंगाल सरकार को अस्थिर करने की कोशिश कर रही मोदी सरकार

साल के आखिरी दिन 27.52 करोड़ रुपए की बिकी शराब

आंकड़े के अनुसार 30 दिसंबर को 14.58 करोड़ और 31 दिसंबर को 27.52 करोड़ रुपए की शराब बिकी है. वहीं 1 जनवरी को 18 से 19 करोड़ रुपए की शराब बिक्री होने का विभाग ने अनुमान जताया है. बीते साल के रिकॉर्ड और इस साल के अब तक रिकॉर्ड बता रहे हैं. पिछले साल 2023 में 31 दिसंबर को 24 करोड़ रुपए की शराब बिकी थी. पिछले साल के मुकाबले इस साल 3.50 करोड़ रुपये की शराब बेची गई है.

1991 के पूजा स्थल कानून पर असदुद्दीन ओवैसी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई के लिए तैयार, 17 फरवरी को होगी सुनवाई

रांची रहा टॉप पर 3 दिन में बिकी 8 कराेड़ की शराब

पिछले साल की तरह इस बार भी रांची शराब बिक्री के मामले में अव्वल रही है. रांची में सबसे ज्यादा 5.10 करोड़ रुपये की शराब बिकी. अब तक रांची का एक दिन में अधिकतम शराब बिक्री का रिकॉर्ड 4.62 करोड़ रुपए था. पिछले साल भी सबसे ज्यादा रांची के लोगों ने नए साल के जश्न में यानी 31 दिसंबर 2023 को साल 2024 के स्वागत के दिए 4 करोड़, 43 लाख, 17 हजार, 191 रुपये की शराब गटक गए थे. 31 दिसंबर और 1 जनवरी को मिलाकर रांची में कुल आठ करोड़ रुपए से अधिक की शराब की बिक्री हुई.

‘$#%&@ तुने मेरी जिंदगी खराब की…,’ पुनीत खुराना-मनिका की बातचीत का आया वीडियो, दिल्ली-सुसाइड केस में नया मोड़- Puneet Khurana Suicide

बिहार से सटे जिलों में हुई ज्यादा बिक्री, जामताड़ा में सबसे कम

बिहार में शराबबंदी का लाभ झारखंड को हमेशा से मिलता रहा है. इस बार भी नए वर्ष के अवसर पर बिहार से सटे जिले खासकर कोडरमा, पलामू, देवघर, पाकुड़ आदि जिलों में 31 दिसंबर को जमकर शराब की बिक्री हुई है. मिले आंकड़ो के अनुसार राज्य में सबसे कम शराब की बिक्री जामताड़ा में हुई, जहां 19.65 लाख रुपए की शराब बिकी है. वहीं पूर्वी सिंहभूम, हजारीबाग और सरायकेला ऐसे जिले हैं, जहां रांची के बाद सबसे ज्यादा शराब बेची गई है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m