झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। रविवार की रात करीब 11:56 बजे बोकारो सर्किट हाउस में ठहरने के दौरान एक अज्ञात मोबाइल नंबर 7005758247 से उन्हें कॉल आया। कॉल करने वाले ने मंत्री को भद्दी-भद्दी गालियां दीं और साफ शब्दों में कहा कि 24 घंटे के भीतर उड़ा दिया जाएगा। बता दें कि, मंत्री जी ने बांग्लादेशी घुसपैठियों के मुद्दे पर बीजेपी को खुलेआम धमकी देते हुए कहा था कि वे उसकी कब्र खोद देंगे।

कॉल कर अचानक देने लगा भद्दी-भद्दी गालियां

धमकी देने वाले की आवाज से मंत्री को अंदेशा है कि कॉल करने वाला उत्तर प्रदेश का रहने वाला था। इस कॉल के बाद सोमवार को बोकारो परिषद में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मंत्री ने कहा कि वह किसी से डरने वाले नहीं हैं। उन्होंने आगे कहा कि उनका मोबाइल हमेशा जनता के लिए खुला रहता है। धमकी देने वाला पहले इज्जत से इरफान साहब कहकर बुलाता है और फिर गालियां देना शुरू कर देता है। लेकिन इन सबके बावजूद वे विचलित नहीं हैं। मंत्री ने साफ संदेश दिया कि वे अपनी जिम्मेदारी पूरी ताकत और ईमानदारी से निभाते रहेंगे।

जिला एसपी को दी गई जानकारी

मंत्री इरफान ने मामले को लेकर फौरन बोकारो एसपी हरविंदर सिंह से संपर्क साधा और पूरी घटना से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि यह कोई पहली बार नहीं है। कुछ दिन पहले भी गिरिडीह के एक युवक ने इंटरनेट मीडिया पर वीडियो जारी कर उन्हें और नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू को बम से उड़ाने की धमकी दी थी। उस वीडियो में युवक ने खुद को कुख्यात अपराधी लॉरेंस बिश्नोई का भाई बताया था। हालांकि, गिरिडीह पुलिस ने तत्कॉल कार्रवाई कर उस युवक को पकड़ लिया।

बीजेपी नेताओं की कब्र खोद देंगे

बता दें कि, राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने इस धमकी से एक दिन पहले बीजेपी के नेताओं को धमकाते हुए कहा, भारतीय जनता पार्टी के लोग कहते हैं कि “बांग्लादेश ” भेज देंगे, आगे उन्होंने कहा कि “अरे बीजेपी वालों , इरफान अंसारी तुम्हारी कब्र खोद देगा.” उन्होंने आगे कहा, पहचानता नहीं इरफान अंसारी को, हम लोगों ने झारखंड लिया है और इन लोगों ने मजाक बना कर रख दिया है. हमको घुसपैठियों बोलते हैं.

BJP का रिएक्शन आया सामने

इस मुद्दे पर रविवार को बीजेपी नेता संबित पात्रा ने विपक्षी दलों के नेताओं पर आरोप लगाया कि वो भारत में रह रहे घुसपैठियों को बचाने के लिए सक्रिय हैं. संबित पात्रा ने कहा कि कुछ नेताओं ने बंगाल और झारखंड जैसे राज्यों में घुसपैठियों के मुद्दे को उठाने पर बीजेपी को धमकी दी है.

बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि बीजेपी घुसपैठियों के खिलाफ है क्योंकि यह राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला है. साथ ही उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के खिलाफ हालिया अभियान को ”घुसपैठियों को बचाने” की कोशिश बताया.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m