Irfan Ansari News: झारखंड (Jharkhand) के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी के सितारे इन दिनों खराब चल रहे हैं। अपने बदजुबानी के कारण अक्सर विरोधियों के निशाने पर रहने वाले इरफान अंसारी अब अपनों के निशाने पर ही आ गए हैं। प्रभारी संसदीय कार्य मंत्री द्व्रारा कटाक्षपूर्ण जवाब देने और मर्यादा का पाठ पढ़ाने के बाद अब आरजेडी कोटे से श्रम मंत्री संजय यादव (sanjay yadav) ने भी इरफान अंसारी के मर्यादा का पाठ पढ़ाया है।
दरअसल झारखंड के श्रम मंत्री संजय यादव अनुदान मांग पर सदन में भाषण के लिए खड़े थे। वहीं स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ट्रेज़री बेंच में रहते हुए भी पीछे से बार-बार टोका-टोकी कर रहे थे। इरफान का यह व्यवहार संजय यादव को नागवार गुजरा। उन्होंने इरफान अंसारी से कहा कि ‘पीछे से उंगली करना अच्छी बात नहीं है।
संजय यादव ने इरफान अंसारी को उनके पिता के साथ सदन में बिताए दिनों की याद दिलाई। उन्होंने कहा कि ‘जब कोई बड़ा बोल रहा हो, तो जिस तरह इरफान व्यवधान डाल रहे हैं, वह सही नहीं है। हालांकि, आचरण और मर्यादा का पाठ पढ़ाते-पढ़ाते संजय यादव खुद भी आपा खो बैठे और दोबारा कह दिया कि ‘पीछे से उंगली करना ठीक नहीं है।
सरकार और कैबिनेट का तालमेल कमजोर
बता दें कि झारखंड विधानसभा बजट सत्र के दौरान ट्रेज़री बेंच में आपसी टकराव की घटनाएं लगातार सामने आ रही है। इससे सवाल उठ रहा है कि सरकार और कैबिनेट का तालमेल कितना कमजोर है, जब उसके सदस्य ही एक-दूसरे पर कटाक्ष कर रहे हैं। इससे पहले भी विधानसभा में स्वास्थ्य मंत्री और प्रभारी संसदीय कार्य मंत्री के बीच तीखी बहस देखी गई थी।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक