Jharkhand: झारखंड के मंत्री इरफान अंसारी (Irfan Ansari) का एक और विवादित बयान सामने आया है. उन्होंने यूपी (Uttar Pradesh) के CM योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को लेकर को अमर्यादित शब्दों में चेतावनी दी है. मंत्री अंसारी ने ‘उर्दू भाषा विवाद’ पर आदित्यनाथ को कहा कि ”ए योगी अपना दायरा क्रॉस मत करो, ज्यादा बोलोगे तो कांके में भर देंगे”. मंत्री इरफान अपने विवादित बयान को लेकर सुर्खियों में रहते है. इससे पहले उन्होंने महाकुंभ को लेकर भी योगी आदित्यनाथ को चेतावनी दी थी.

ट्रंप ने अमेरिकी सेना में किया बड़ा बदलाव, जॉइंट चीफ ऑफ स्टाफ को किया बर्खास्त, ये है वजह


इरफान अंसारी ने 20 फरवरी की रात को जामताड़ा जिले के नारायणपुर के जगदीशपुर गांव स्थित एक जलसा कार्यक्रम के दौरान चेतावनी देते हुए कहा कि ”ए योगी अपना दायरा क्रॉस मत करो, संभाल कर बोलो, तौल कर बोलो, अनाप-शनाप मत बोलो.”

तेलंगाना के नागरकुरनूल टनल का हिस्सा धंसा, 7 मजदूर फंसे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सदन में कहते हैं कि उर्दू पढ़ रहा है तो मौलवी और कठमुल्ला बनेगा. मैंने योगी आदित्यनाथ से कहा कि याद रखना कि अपना दायरा क्रॉस मत करो. तुम्हारी एक-एक बात देख रहे हैं. संभल कर बोलो. 

Jammu & Kashmir: पुंछ सेक्टर में LOC पर लैंडमाइन ब्लास्ट, 1 जवान घायल

उन्होंने आगे कहा कहा ”बता दे रहे हैं याद रखना, झारखंड में ही पागलखाना कांके है. ज्यादा बोलोगे तो कांके में भर देंगे. उत्तर प्रदेश से उठाकर लाकर पागलखाना मे भर्ती कर देंगे. उर्दू से नहीं टकराना.”

‘मैं कृषि भवन में बैठने वाला कृषि मंत्री नहीं हूं…,’ पूसा कृषि विज्ञान मेले का शिवराज सिंह चौहान ने किया उद्घाटन, बोले- मैं किसान हूं और खेती को जीता हूं

बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में उर्दू भाषा पर टिप्पणी की थी, जिसे लेकर विपक्षियों ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. अब झारखंड के मंत्री इरफान अंसारी ने योगी के बयान की कड़ी निंदा की है. उन्हाेंने कहा कि उर्दू एक समृद्ध, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक भाषा है, जिसे किसी विशेष समुदाय से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए.

‘सॉरी मंत्री जी…,’ प्लेन में मिली टूटी सीट पर शिवराज सिंह से एयर इंडिया ने मांगी माफी

उर्दू किसी जाति विशेष का नहीं – इरफान अंसारी

मंत्री अंसारी ने आगे कहा कि उर्दू किसी जाति विशेष का नहीं बल्कि समाज को जोड़ने वाली है और नेताओं की पहली पसंद उर्दू भाषा है कोई ऐसा देश नहीं है जहां उर्दू भाषा नहीं है. उन्होंने कहा कि, आप मुझे गाली दे दोगे तो बर्दाश्त कर लेंगे लेकिन उर्दू को लेकर कुछ बोलेगे तो हम सहन नहीं करेंगे. चुनाव के समय हमने योगी का हेलीकाप्टर रोक कर घुसने नहीं दिया. यह ताकत मुझे जामताड़ा के लोगों से मिला है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m