भारत-पाक तनाव के बीच 9 से 28 सितंबर तक एशिया कप के मैच संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में आयोजित किये जायेंगे. इस एशिया कप में 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला है. इस बीच का अलग-अलग राजनीतिक दल विरोध कर रहे हैं. झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने भी अब भारत-पाकिस्तान के बीच मैच का विरोध किया है. उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले का जिक्र करते हुए कहा कि हिंदुस्तान और पाकिस्तान के बीच मैच कराएंगे तो ठीक मैसेज नहीं जाएगा. उन्होंने ये भी कहा कि हमलोग आतंकी हमले का बदला नहीं ले पाए और अभी कहते हैं कि हम मैच खेलेंगे.
घृणित!! भयानक!! बंगालियों पर थोपा जा रहा ‘भाषाई आतंक’…; ममता बनर्जी ने बीजेपी पर लगाया आरोप, वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा- ‘बच्चे को भी नहीं छोड़ा’
‘हमलोग बदला नहीं ले पाए और अभी कहते हैं मैच खेलेंगे’
इरफान अंसारी ने पीटीआई से बातचीत में कहा, ‘झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री के साथ मैं बहुत बड़ा क्रिकेट प्लेयर भी हूं. सबसे पहली बात तो क्रिकेट की शुरूआत हुई है, मैं उसका स्वागत करता हूं. लेकिन जिस ग्रुप में इंडिया और पाकिस्तान को रखा गया है, उसका मैं विरोध करता हूं. मैं नहीं चाहता हूं कि हमारा हिंदुस्तान, पाकिस्तान के साथ मैच खेले.”
उन्होंने कहा, ”मैं पाकिस्तान को देखना नहीं चाहता हूं. पाकिस्तान से हमें नफरत है. ऐसे में अगर आप मैत्री मैच करवाएंगे तो ठीक नहीं है. हिंदुस्तान-पाकिस्तान से मैच कराएंगे तो ठीक मैसेज नहीं जाएगा. हमारे 28 लोगों को पाकिस्तान ने जान मार दिया. हमलोग बदला नहीं ले पाए और अभी कहते हैं मैच खेलेंगे, मैं कहना चाहता हूं कि कोई मैच नहीं होगा.”
‘मैं दुनिया को मनाने में लगा हूं, मेरा घर मुझसे रूठा जा रहा’, BJP पर अखिलेश यादव का तंज, बोले- अगर पाकिस्तान से खतरा तो चीन राक्षस है
कार्यक्रम के अनुसार भारत और पाकिस्तान के बीच मैच 14 सितंबर को दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में होगा, देखें शेड्यूल-
- भारत और पाकिस्तान की टीमें एक ही ग्रुप में है.
- भारत और पाकिस्तान दोनों टीम 21 सितंबर को फिर से सुपर फोर मैच में आमने सामने हो सकती है
- भारत अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर को UAE के खिलाफ करेगा और उसके सभी मैच दुबई में होने की संभावना
- भारत, पाकिस्तान, यूएई और ओमान को ग्रुप ए में रखा गया
- श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और हांगकांग ग्रुप बी में हैं
सरकार के पक्ष में बोलने की सजा ? ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा से बाहर किये गए मनीष तिवारी और शशि थरूर ; कांग्रेस की लिस्ट में शामिल नहीं किया गया नाम
एसीसी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने क्या कहा?
एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने शनिवार (26 जुलाई) को घोषणा की थी कि पुरुषों का एशिया कप 9 से 28 सितंबर तक संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में आयोजित किया जाएगा. नकवी ने कहा, ‘‘संयुक्त अरब अमीरात में एसीसी पुरुष टी20 एशिया कप 2025 की मेजबानी से पूरे एशिया के प्रशंसकों को एक ऐसे माहौल में एक साथ आने का मौका मिलेगा जो हमारे क्षेत्र की अविश्वसनीय विविधता को दर्शाता है.
उन्होंने ये भी कहा कि जब दर्शक टूर्नामेंट के अविस्मरणीय मुकाबलों को देखने के लिए इकट्ठा होंगे तो यह दूरियों को पाटने में क्रिकेट की ताकत का शानदार प्रदर्शन होगा. एशिया कप एशियाई क्रिकेट का मुख्य आयोजन है और हमें इस साल एक बड़ा मंच पेश करते हुए गर्व हो रहा है.’’ नकवी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष भी हैं.
‘अखिलेश यादव जी… आतंकियों का धर्म देखकर दुखी मत हों,’ भरी लोकसभा में सपा प्रमुख के सवाल पर भड़के अमित शाह? पी चिदंबरम के बयान पर कांग्रेस को घेरा
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक