Gumla Gang Rape: बर्थडे पार्टी (Birthday Party ) में नाबालिग को शराब पिलाकर गैंगरेप (Gang rape of a minor after giving alcohol) का मामला सामने आया है। दोनों आरोपी युवक बर्थडे पार्टी मनाने के नाम पर पीड़िता को होटल लेकर गए थे। वहीं दोनों ने रेप की वारदात को अंजाम दिया। झारखंड पुलिस (Jharkhand Police) ने पीड़िता की शिकायत पर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं तीन आरोपी अब भी फरार है। घटना में कुल 5 युवकों के शामिल होने की बात कही जा रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। पूरा मामला झारखंड के गुमला जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र का है।
पुलिस ने मिली जानकारी के मुताबिक 15 साल की नाबालिग छात्रा को जन्मदिन की पार्टी में चलने का बहाना बनाकर उसके दोस्त कार में बैठाकर घुमाने ले गए। उसे के होटल में एक दोस्त का बर्थडे मनाने की बात कह कर सभी ले गए। वहां सभी ने साथ मिलकर खाना खाया। उसके बाद सभी ने जमकर शराब पी। आरोपियों ने पीड़िता को भी शराब पिलाई।
शराब पीने के बाद नाबालिग नशे में टल्ली (मदहोश) हो गई तो सभी ने बापरी-बारी से उसका गैंगरेप किया। आरोपियों ने नाबालिग को किसी से भी वारदात के बारे में जिक्र नहीं और जान से मारने की धमकी दी।
गिरफ्तार आरोपी में एक नाबालिग
वारदात के दो दिन बाद पीड़िता चुप रही। आखिरकार उसने अपने साथ हुई सामूहिक दरिंदगी के बारे में परिजनों को जानकारी दी। इसके बाद वह अपनी मां के साथ शुक्रवार को चैनपुर थाना पहुंची और पांच युवकों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई। पीड़िता की शिकायत के आधार पर गुमला जिला के चैनपुर थाना की पुलिस ने गैंग रेप की घटना में शामिल 5 में से 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों में एक की पहचान राहुल के रूप में की गई है। जबकि दूसरा आरोपी नाबालिग है। सामूहिक दुष्कर्म की घटना में शामिल तीन आरोपी जिनकी पहचान अमन टोप्पो, आकाश कुजूर और आनंद के रूप में की गई है।
पीड़िता नौवीं की छात्रा
पुलिस ने बताया कि 15 साल की पीड़िता नौवीं की छात्रा है। किराये का कमरा लेकर रह रही थी और पढ़ाई कर रही है। इसी बीच 10 दिसंबर को पीड़िता और उसकी सहेली को उन लोगों का एक पूर्व परिचित दोस्त मिला। उसका नाम आकाश था। युवक के बर्थडे पार्टी में शामिल होने की बात कह कर उन दोनों को कार में बैठा कर लेकर गया था।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक