Jharkhand Mob Lynching: झारखंड के सरायकेला-खरसावां (Seraikela Kharsawan) जिले में हुए मॉब लिंचिंग मामले में बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग (JSMC) भीड़ द्वारा शख्स की कथित रूप से पीट-पीटकर हत्या किए जाने के मामले की जांच के लिए जल्द ही एक जांच दल गठित करेगा। अखिल भारतीय अल्पसंख्यक कल्याण मोर्चा के प्रवक्ता सरफराज हुसैन ने एक पत्र में ताजुद्दीन की भीड़ द्वारा कथित रूप से पीट-पीटकर हत्या किए जाने की न्यायिक जांच की मांग की थी। इसके बाद जेएसएमसी ने घटना का संज्ञान लिया है।
बता दें कि आठ दिसंबर 2024 को सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर में भीड़ ने शेख ताजुद्दीन ने पीट-पीटकर अधमड़ा कर दिया था। बाद में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। हालांकि इस मामले के चार आरोपियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है।
‘लड़की का एक बार पीछा करना क्राइम नहीं’, Bombay High Court की बड़ी टिप्पणी
जेएसएमसी के अध्यक्ष हिदायतुल्ला खान ने कहा कि आयोग ने हुसैन का पत्र मिलने के तुरंत बाद घटना का संज्ञान लिया है। उन्होंने कहा कि 26 दिसंबर को जेएसएमसी ने इस संबंध में सरायकेला-खरसावां जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) से कार्रवाई रिपोर्ट मांगी थी, लेकिन अब तक कोई जवाब नहीं मिला है। उन्होंने बताया कि आयोग मामले की तफ्तीश के लिए एक जांच दल बनाएगा और घटनास्थल का दौरा करेगा, एक-दो दिन में पीड़ित के परिवार के सदस्यों से घटना के बारे में जानकारी लेगा। जिला पुलिस से इस संबंध में अब तक की गई कार्रवाई के बारे में पूछेगा।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कर रहे मामले की जांच
बता दें कि मामले की जांच सरायकेला के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कर रहे हैं। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रिपोर्ट आयोग को सौंपेंगे। वहीं आरोपियों के आत्मसमर्पण के बाद पुलिस इस संबंध में मामला दर्ज होने के तुरंत बाद कार्रवाई में जुट गई है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक